Advertisment

शौकिया बाइक चलाना पड़ा भारी, पत्नी की जान गई, पति बाल बाल बचा

पति के साथ मायके से लौटते समय युवती की बाइक चलाने का शौक चढ़ा। वह जिद करने लगी औऱ गांव में अक्सर बाइक चलाने की डींगे मारने लगी तो पति ने उसकी बात पर भरोसा कर बाइक चलाने के लिये दे दी और स्वयं पीछे की सीट पर बैठ गया।

author-image
Akhilesh Shukla
सोनम की फाइल फोटो और हादसे के बाद मौके पर लगी लोगों की भीड़।

सोनम की फाइल फोटो और हादसे के बाद मौके पर लगी लोगों की भीड़। Photograph: (कानपुर वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर वाईबीएन संवाददाता

पति के साथ मायके से लौटते समय युवती की बाइक चलाने का शौक चढ़ा। वह जिद करने लगी औऱ गांव में अक्सर बाइक चलाने की डींगे मारने लगी तो पति ने उसकी बात पर भरोसा कर बाइक चलाने के लिये दे दी और स्वयं पीछे की सीट पर बैठ गया। युवती को बाइक चलाने का शौक इतना भारी पड़ा कि कुछ दूर पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर नहर में गिर पड़ी। इस हादसे में बाइक पर पीछे बैठा युवक तो बच गया लेकिन युवती नहर में डूब गई। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना कानपुर नगर के ककवन थानाक्षेत्र में हुई।

पत्नी को कन्नौज स्थित ससुराल से लेकर लौट रहा था युवक

बताया गया है कि बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के बछना निवासी इसरार के पुत्र  आसिफ (25) का विवाह करीब एक साल पहले कन्नौज जनपद के ठठिया थाना अंतर्गत दौलतपुर की सोनम (21) पुत्री ईशाक के साथ हुआ। बीते दिनों पत्नी किसी काम से मायके गई थी। इसके बाद से सोनम मायके में ही थी। उसे अपने घर लाने के लिये आसिफ ससुराल गया और यहां से शुक्रवार को आसिफ उसे साथ लेकर घर लौट रहा था। पुलिस को बताया गया है कि  ककवन थाना क्षेत्र के खरपतपुर गांव के नजदीक पहुंचते ही सोनम बाइक चलाने की बात कहने लगी। पति के मना करने पर सोनम में स्वयं के बाइक चला लेने के कई तर्क के साथ ही उदाहरण भी दिये। 

पत्नी की जिद के आगे हार गया पति और दे दी बाइक 

जानकारों का कहना है कि युवती के बार बार बाइक चलाने की बात कहने पर पति ने उसकी जिद पर हामी भर बाइक उसे सौंप दी और खुद पीछे बैठ गया। पत्नी के बढ़ाते ही बाइक अचानक अनियंत्रित होकर पास बहती निचली गंग नहर में समा गई। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच बचाव में जुट गए। इस दौरान आसिफ तो सकुशल बचाकर बाहर निकाल लिया गया, लेकिन बहाव में बेगम का पता नहीं चल सका। मामले की पुलिस को सूचना दी गई। 

पुलिस ने गोताखोरों की मदद से निकलवाया बाहर

फोर्स के साथ पहुंचे थानेदार धर्मेंद्र गुप्ता ने स्थानीय गोताखोरों के जरिए सोनम की तलाश शुरू कराई। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सोनम को गंभीर अवस्था में खोजकर बाहर निकाला गया। उसे आनन–फानन इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सीय परीक्षण में सोनम को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजनों के मुंह से जिद में जान गंवाने का दर्द छलकता दिखाई पड़ा। उधर, थानेदार धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

kanpur news today
Advertisment
Advertisment