/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/25/EB1BdE4ipJ6Jzv9mPqRR.jpg)
डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करते शंखनाद पार्टी के लोग। Photograph: (कानपुर वाईबीएन)
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना पर कानपुर का गुस्सा थम नहीं रहा है। शुक्रवार को भी आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शनों का दौर जारी रहा। आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के लाल शुभम को श्रृद्धांजलि भी दी गई। संगठनों ने प्रदर्शन कर सरकार से आतंकियों को मिट्टी में मिलाने की मांग जोरदारी से उठाई गई, ताकि आतंकवाद का सिलसिला ही खत्म हो जाए। इस दुखद घटना ने कानपुर के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। लोग अपने परिवार और देश की सुरक्षा को लेकर सरकार से कड़े कदम उठाने की उम्मीद कर रहे हैं।
शंखनाद पार्टी बोली, नेस्तनाबूद करें आतंकियों को
आज जिलाधिकारी कार्यालय पर शंखनाद पार्टी के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन कर पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हमले में धर्म पूछ कर हिंदुओं की हत्या की गई, जो बेहद निंदनीय है। पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को उचित मुआवजा और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की अपील भी की।
नारेबाजी के बीच दिया ज्ञापन
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाज़ी की और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रशासन की ओर से शांति व्यवस्था बनाए रखने के कड़े इंतजाम किए गए थे।