/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/19/KSkmVQPSVaeaF9hARvZu.jpg)
थाना चकेरी लाई गई पुलिस की खराचकेरी थाने ले जाया जा रहा रेप का आरोपी नवाब सिंह।चकेरी थाने ले जाया जा रहा रेप का आरोपी नवाब सिंह।ब हुई गाड़ी। Photograph: (फोटो-वाईबीएन)
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता
कन्नौज में नाबालिग से रेप के आरोप में बांदा जेल में बंद समाजवादी पार्टी (सपा) का पूर्व नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह को बांदा पुलिस सोमवार को जिला जेल बांदा से कन्नौज न्यायालय ले जा रही थी कि रास्ते में कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में पुलिस की गाड़ी खराब हो गई। इस घटना के चलते नवाब सिंह को लगभग 5 घंटे चकेरी थाने में रोकना पड़ा।
बांदा जेल में बंद है नवाब सिंह
नाबालिग से रेप के आरोप में पूर्व सपा नेता नवाब सिंह यादव बांदा जेल में बंद है। बांदा पुलिस सोमवार को नवाब सिंह को कन्नौज न्यायालय लेकर जा रही थी, जहां पॉस्को कोर्ट में उसके मुकदमे की सुनवाई होनी थी। लेकिन रास्ते में चकेरी थाना क्षेत्र में पुलिस की गाड़ी में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद पुलिस को नवाब सिंह को चकेरी थाने में रोकना पड़ा।
आरोपी को पांच घंटे तक चकेरी थाने में रोका गया
लगभग 5 घंटे तक नवाब सिंह चकेरी थाने में रहा। इस दौरान गाड़ी को ठीक करने का प्रयास चलता रहा। काफी मशक्कत के बाद गाड़ी ठीक हो सकी। गाड़ी ठीक होने के बाद रेप के आरोपी को कन्नौज के लिए रवाना किया गया।