/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/16/tv5EFRDDNU3dpt9Iwn4a.jpg)
पुलिस कार्रवाई पर गुस्सा जताते शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री। Photograph: (कानपुर वाईबीएन)
कानपुर, वाईबीएन संवादताता
केंद्र सरकार के खिलाफ बुधवार को कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में पुलिस की सख्ती से पार्टी नेताओं में उबाल है। कांग्रेसियों में इसकी तीखी प्रतिक्रिया हुई है। उनका कहना है कि सरकार, कांग्रेसियों को डराने धमकाने का काम बंद करे, नहीं तो इसके खिलाफ कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर जोरदार आंदोलन छेड़ेंगे, जो सरकार को बहुत भारी पड़ेगा।
बेवजह दिखाई पुलिस ने सख्ती
कांग्रेसियों का आरोप है कि केंद्र सरकार ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर पार्टी नेताओं को प्रताड़ित कर रही है। बुधवार को कांग्रेसियों ने इसी के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करना चाहा तो पुलिस ने बेवजह की सख्ती दिखाई। तिलक हाल के अंदर पुलिस की तैनाती कर दी गई। इसके विरोध में कांग्रेसियों ने आवाज बुलंद की है।
पहले कभी नहीं हुआ कि तिलक हाल में घुसी हो पुलिस
पुलिस की इस कार्रवाई के विरोध में शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है जब कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को दबाने के लिए पुलिस ने तिलक हाल में घुसकर कार्यकर्ताओं को डराने धमकाने का काम किया। इसका कांग्रेसी पुरजोर तरीके से विरोध करेंगे और अपना प्रदर्शन पूर्व की भांति जोरदार तरीके से करते रहेंगे।
मंडलायुक्त से करेंगे शिकायत
उन्होंने बताया कि पुलिस की इस ज्यादती को लेकर मंडलायुक्त से मुलाकात कर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। इस दौरान तिलक हाल में मौजूद अन्य कांग्रेसियों ने भी पुलिस प्रशासन के इस रवैये की तीव्र निंदा की और कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारें कांग्रेसियों को डरा व धमका नहीं सकती हैं। कांग्रेसी पहले भी आंदोलन करते रहे हैं और आगे भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते रहेंगे।
भ्रम न पालें, हम घरों में दुबकने वालों में नहीं
कांग्रेस नेताओं ने पुलिस प्रसाशन को आगाह किया कि कोई भ्रम न पालें। हम पुलिस की लाठियों के डर से घरों में दुबकने वालों में नहीं हैं। सरकार भी यह बात अच्छे से समझ ले। कांग्रेसी पहले भी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करता था तथा आज भी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा और आम जनता को न्याय दिलाएगा।