Advertisment

भाजपाइयों ने मनाया जश्न, कहा- यह हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण

आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना की कार्रवाई पर बुधवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेना के जवानों की तारीफ की। कहा कि भारतीय सेना ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। यह हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है

author-image
Akhilesh Shukla
आतंकियों पर हमले का जश्न मनाते भाजपाई।

आतंकियों पर हमले का जश्न मनाते भाजपाई। Photograph: (कानपुर वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता 

आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना की कार्रवाई पर बुधवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेना के जवानों की तारीफ की। कहा कि भारतीय सेना ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। यह हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है

ऐसे ही हमले की आस लगाए थे लोग 

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान जाने के बाद पूरे देश में शोक और आक्रोश का माहौल था। आम जनता को उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकियों को इसका करारा जवाब देंगे। इसी क्रम में जब देश नींद में था, देर रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए हमला कर दिया।

आतिशबाज़ी के साथ बांटे लड्डू 

इस सैन्य कार्रवाई की खबर फैलते ही कानपुर नगर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ गई। कार्यकर्ताओं ने आतिशबाज़ी की, लड्डू बांटे और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इज़हार किया।

जनता और सैनिकों के हौसले बुलंद 

इस मौके पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने कहा, "भारतीय सेना ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। यह हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है।" कानपुर में हुए इस जश्न ने साफ कर दिया कि देश की जनता और सैनिकों का हौसला बुलंद है और हर आतंकी कार्रवाई का जवाब अब उसी भाषा में दिया जाएगा। जश्न में तमाम महिलाएं भी शामिल हुईं। इस मौके पर भाजपा उत्तर जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, सांसद रमेश अवस्थी, गोविंदनगर विधायक 
सुरेन्द्र मैथानी आदि मौजूद रहे। 

kanpur news today
Advertisment
Advertisment