/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/10/ZqNrG2m0wcb5pZLECzGE.jpg)
बैठक को संबोधित करते भाजपा उत्तर जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित। Photograph: (फोटो-वाईबीएन)
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता
भारतीय जनता पार्टी की कानपुर उत्तर जिला इकाई ने शनिवार को बैठक की। इस दौरान 14 मंडलों में संयोजक व सहसंयोजक बनाकर मॉनिटरिंग टीम का विस्तार किया गया।
अभियानों को गति देने का निर्देश
भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर की मॉनिटरिंग टीम की बैठक जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर हुई। इसमें मंडलों में मॉनिटरिंग टीम के संयोजक व सहसयोजक नियुक्त किए गए। इसके बाद नवनियुक्त पदाधिकारियों का परिचय हुआ। जिला अध्यक्ष ने मंडलों में नव नियुक्त संयोजकों व सह संयोजकों को मंडलों में होने वाले कार्यक्रमों व अभियानों को गति देने का निर्देश दिया।
सरल एप से संबंधित जानकारियां दीं
जिला कार्यालय मंत्री व मॉनिटरिंग टीम के प्रभारी रोहित साहू ने सरल एप से संबंधित जानकारी नवनियुक्त संयोजकों व सहसंयोजकों को विस्तार से दी। जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने बताया कि कानपुर उत्तर जिले के 14 मंडलों में मॉनिटरिंग टीम के संयोजक व सहसंयोजक मनोनीत किए गए हैं। ये पार्टी के कार्यक्रमों, अभियानों व सूचनाओं को बूथ स्तर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
बैठक में ये हुए शामिल
बैठक में प्रमुख रूप से मॉनिटरिंग टीम की संयोजक सुनीता गौड़, आईटी सेल के सह संयोजक व सरल एप के प्रमुख हिमांशु शर्मा, विधि राजपाल, यश वर्मा, प्रभाकर अवस्थी, राम कुमार सिंह, राधा सैनी, पूनम कंवर, यश जायसवाल, अभिराज सिंह चंदेल, उत्कर्ष अग्रवाल, अरुण गुप्ता, मयंक मिश्रा, रवि गुप्ता आदि उपस्थिति रहे।