/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/13/3TVivHPLwazFQbYRl2sz.jpg)
सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात। Photograph: (वाईबीएन)
कानपुर, वाईबीएन नेटवर्क (Kanpur News)
कल्याणपुर में मकान निर्माण करने आए ठेकेदार के भाई ने रेकी की और रात में साथियों की मदद से चोरी की घटना को अंजाम दिया। लेकिन, उन्हें नहीं पता था चोरी की पोल सुबह होते ही खुल जाएगी। मकान मालिक ने सीसीटीवी देखा तो उसमें चोरी करते ठेकेदार का भाई नजर आया। अब पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ठेकेदार का भाई पर आरोप
कल्याणपुर के बारासिरोही निवासी अरविंद सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मकान में तीसरी मंजिल की छत ढलाई का काम होना था। इसका ठेका योगेश को दिया था। उसने 12 अप्रैल को अपने लेबरों के साथ छत ढलाई का काम किया था। ठेकेदार योगेश अपने भाई अजय को भी लेकर आया था। दूसरी रात घर में रखे 20 बंडल तार, प्लमबरिंग का सामान और नीचे सो रहे मिस्त्री का मोबाइल चोरी हो गया।
सीसीटीवी से हुई पहचान
पीड़ित अरविंद सिंह ने बताया कि पड़ोसी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे देखे तो चोरी करने वाले दिख गए। आरोप है कि मकान की छत ढलाई के समय रेकी करने के बाद रात में ठेकेदार के भाई अजय और उसके साथियों ने चोरी की है। उन्होंने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। कल्याणपुर थानाप्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।