Advertisment

Kanpur News : शुभम के परिजनों को सांत्वना देने आज आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रशासन ने की तैयारी

पहलगाम हमले में मारे गये कानपुर के लाल शुभम द्विवेदी के शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चौबीस अप्रैल को कानपुर आएंगे। यहां वह शुभम के परिजनों से मिलने उनके घर जाएंगे।

author-image
Akhilesh Shukla
एडिट
cm yogi adityanath

Photograph: (कानपुर वाईबीएन)

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता (Kanpur News)

पहलगाम हमले में मारे गये कानपुर के लाल शुभम द्विवेदी के शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) चौबीस अप्रैल को कानपुर आएंगे। यहां वह शुभम के परिजनों से मिलने उनके घर जाएंगे। बुधवार की रात तक मुख्यमंत्री का अधिकृत कार्यक्रम नहीं आया था लेकिन प्रशासन ने इसकी तैयारी कर ली है।

मुख्यमंत्री ने सुबह ही जताया था दुख

बताया गया है कि आतंकी हमले में सैलानियों के मारे जाने से दुखी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने बुधवार की सुबह ही शुभम की मौत पर शोक जताया था। उन्होंने जिलाधिकारी से बात कर उन्हें शुभम के घर पहुंचकर परिजनों से मिलने की बात कही थी। इसके बाद से माना जा रहा था कि मुख्यमंत्री परिजनों को सांत्वना देने के लिये शुभम के घर आ सकते हैं।

दुख की घड़ी में ढांढस बंधाने को शुभम के घर पहुंचे भाजपा नेता

आतंकी हमले में हाथीपुर महराजपुर में रहने वाले शुभम द्विवेदी के मारे जाने की जानकारी के बाद बुधवार की सुबह से ही भाजपा नेता तथा अधिकारी शुभम के घर पहुंचते रहे। सुबह पुलिस आयुक्त अखिल कुमार और जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह शुभम के घर पहुंचे और उनके परिजनों को भरोसा दिया कि दुख की इस घड़ी में पूरा प्रशासन परिवार के साथ है।

काफी देर शुभम के घर रहे विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना

महराजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक व प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना बुधवार को काफी देर तक शुभम के घर रुके रहे। पूरे क्षेत्र को घर की तरह मानने वाले विधानसभा अध्यक्ष ने शुभम के परिवार वालों से मिलकर हर समय साथ रहने की बात कही थी और यह भी कहा था कि उनके घर का दरवाजा हमेशा परिवार वालों के लिये खुला रहेगा। वह हर तरह की सहायता कराने का प्रयास करेंगे।

24 को आ सकता है शुभम का शव

Advertisment

जानकार लोगों की मानी जाए तो आतंकी हमले में मारे गए शुभम का शव गुरुवार को कानपुर आ सकता है। उनका अंतिम संस्कार ड्योढ़ी घाट में किये जाने की बात कही जा रही है। कहा जा रहा है कि सुबह ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर आ सकते हैं। यहां वह शुभम के परिजनों से मिलने उनके घर जा सकते हैं। विधानसभा अध्यक्ष व महराजपुर क्षेत्र के विधायक सतीश महाना ने पूछने पर पुष्टि की कि कल चौबीस अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर आएंगे वह शुभम के परिवार वालों से भी मिलेंगे।

24 को बंद रहेगा गोविंद नगर का विद्यार्थी मार्केट 

पहलगाम में निहत्थे टूरिस्टों को धर्म पूछ कर 28 लोगों की बेरहमी से हुई हत्या के विरोध में 24 अप्रैल को गोविंद नगर का विद्यार्थी मार्केट सुहब 11 बजे से दोपहर दो बजे तक बंद रहेगा। इस बाबत विद्यार्थी मार्केट व्यापार मंडल के अध्यक्ष सचिन दुआ उर्फ सोनू भगत तथा महामंत्री विपुल शाह ने बताया कि उनके आह्वान पर व्यापारियों ने दुकानें बंद रखने पर सहमति जताई है। 

Kanpur News CM Yogi Adityanath
Advertisment
Advertisment