Advertisment

दयानंद गर्ल्स डिग्री कॉलेज में सजी रंगारंग कार्यक्रमों की महफिल, छात्राओं ने मोहा मन

दयानंद गर्ल्स डिग्री कॉलेज के सभागार में शुक्रवार को सांस्कृतिक परिषद द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जो रंगारंग प्रस्तुतियों से सुसज्जित था।

author-image
Akhilesh Shukla
एडिट
 रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करतीं छात्राएं (ऊपर)और कार्यक्रम में मौजूद लोग (नीचे)।

रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करतीं छात्राएं (ऊपर)और कार्यक्रम में मौजूद लोग (नीचे)। Photograph: (कानपुर वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता 

दयानंद गर्ल्स डिग्री कॉलेज के सभागार में सांस्कृतिक परिषद की ओर से शुक्रवार को रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने गायन एवं नृत्य की प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर बदरा निगम एवं डायरेक्टर प्रोफ़ेसर अर्चना वर्मा ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

छात्राओं के नृत्य ने किया मंत्रमुग्ध 

शंकर अति प्रचंड गीत पर छात्रा जानवी बक्शी ने तथा आस्था पांडे ने काहे छेड़े छेड़े पर नृत्य प्रस्तुत कर सभागार में सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रा अभिव्यंजना सिंह, अनुष्का पाल, हिया, श्रेया ने लोग गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की संयोजिका प्रोफ़ेसर संगीता श्रीवास्तव ने सबका स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डा॰ शिप्रा श्रीवास्तव ने किया। 

Advertisment

कार्यक्रम में इनका रहा सहयोग 

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोफ़ेसर रुचिमिता पांडे, डॉ वंदना , डॉ  मंजुला श्रीवास्तव प्रोफ़ेसर विजय तिवारी , डॉ अर्चना दीक्षित डॉ  रंजना प्रकाश डॉ निशांत सिंह डा मुकुलीका  हितकारी ने विशेष योगदान दिया।

kanpur
Advertisment
Advertisment