/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/26/fhmMMei2TqwKU4gA7hz3.jpeg)
महिला को मोबाइल देती पुलिस अधिकारी। Photograph: (young Bharat)
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता।
अपनी चौथी सालगिरह मना रही कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने बुधवार को 55 लोगों को उनके गुम हो चुके मोबाइलों का तोहफा दिया। अपने मोबाइल दुबारा पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। ये गुम हुए मोबाइल क्राइम ब्रांच की सर्विलांस टीम के प्रयासों से मिल सके हैं।
दस लाख कीमत के हैं ये मोबाइल फोन
पुलिस उपायुक्त अपराध एस.एम. कासिम आबिदी व अपर पुलिस उपायुक्त अपराध अंजली विश्वकर्मा ने जब 55 मोबाइल फोन उनके मालिकों को वापस लौटाए तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। इनकी अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये है। इस दौरान पुलिस उपायुक्त ने कहा कि कानपुर पुलिस नागरिकों की सुरक्षा और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।
फोन खो जाए या चोरी हो तो UPCOP ऐप के माध्यम से दर्ज कराएं शिकायत
उन्होंने बताया कि सर्विलांस टीम लगातार तकनीकी साधनों के माध्यम से अपराधियों पर नजर रखती है और खोए हुए मोबाइल फोन को ढूंढने के लिए विशेष प्रयास किए जाते हैं। यदि आपका फोन खो जाता है या चोरी हो जाता है तो इसकी शिकायत तत्काल UPCOP ऐप के माध्यम से पंजीकृत करायें।