Advertisment

भाजपा पर कांग्रेस प्रवक्ता के तीर, यह झूठों की सरकार है, इनका जुमला नेक हथियार है

आल इंडिया कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागनी नायक ने कानपुर में भाजपा सरकार पर तीखे हमले किए, उन्हें झूठों की सरकार कहते हुए उनके जुमलों को हथियार बताया।

author-image
Akhilesh Shukla
पोस्टर से नेशनल हेरल्ड केस का सच-झूठ बतातीं कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागनी नायक।

पोस्टर से नेशनल हेरल्ड केस का सच-झूठ बतातीं कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागनी नायक। Photograph: (कानपुर वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता

आल इंडिया कांग्रेस कमेक्ता टी की राष्ट्रीय प्रवरागनी नायक मंगलवार को कानपुर पहुंची। इस दौरान उन्होंने भाजपा के खिलाफ तीखे तेवर दिखाए। नेशनल हेराल्ड केस पर पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान पोस्टर के जरिये केस का सच और झूठ बताया। भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा कि यह झूठों की सरकार है, इनका जुमला नेक हथियार है। 

दोनों मोटा भाई इलेक्शन डिपार्टमेंट की तरह कर रहे हैं ईडी का इस्तेमाल 

पत्रकार वार्ता के दौरान नेशनल हेराल्ड केस पर बात करते हुए उन्होंने भाजपा सरकार पर तीखे तीन छोड़े। मोदी और अमित शाह पर तंज कसा, कहा- दोनों मोटा भाई ईडी का इस्तेमाल इलेक्शन डिपार्टमेंट की तरह कर रहे हैं। कबीर के दोहे की तर्ज पर बोलीं- यह झूठों की सरकार है, इनका जुमला नेक हथियार है।  ऐसी सरकार से क्या उम्मीद की जा सकती है।  आगे कहा कि नेशनल हेराल्ड केस में जो भी नुकसान हुआ था, उसे इक्विटी में बदलने के लिए किए गए काम को मनगढंत तरीके से पेश किया गया। 

.. तो सजा दिलाने में इतनी देर क्यों 

उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस का कोई भी नेता इस केस में शामिल है तो उसे सजा दिलाने में इतनी देर क्यों लगी, दस साल का समय चार्जशीट में लग गया। इससे यह पता चलता है कि कांग्रेस से डर कर भाजपा अब नए नए दांवपेंच चल रही है। 

राहुल पर किया गया सवाल तो साधी चुप्पी 

इस दौरान पत्रकारों ने कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता से राहुल गांधी के विदेश दौरे पर निर्वाचन आयोग पर कही हुई बात पर सवाल किए तो कांग्रेस प्रवक्ता ने कोई जवाब नहीं दिया। पत्रकारों के बार बार कुरेदने पर भी वह कुछ नहीं बोलीं। 

Advertisment
Advertisment