/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/6wLqAw5OiPNv3TtHJbBY.jpg)
ई रिक्शा चालकों पर कार्रवाई करते अधिकारी
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता
यातायात पुलिस के साथ ही शहरवासियों के लिए समस्या बनते जा रहे ई-रिक्शों पर पुलिस तथा आरटीओ प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शनिवार को पुलिस तथा आरटीओ प्रशासन ने करीब 216 ई-रिक्शा संचालकों पर शिकंजा कसा। इन्हें सीज कर दिया गया। संचालकों को चेतावनी दी गई कि वह यातायात नियमों का पालन करें।
समस्या बने हैं ई-रिक्शा
पिछले कई दिनों से यातायात पुलिस तथा आरटीओ प्रशासन के पास आ रही शिकायतों तथा विभाग की अपनी जांच में सामने आ रहा था कि कई स्थानों पर ई-रिक्शा चालक यातायात के लिये समस्या बन रहे हैं। कई बार नाबालिगों द्वारा चलाए जा रहे ई-रिक्शा दुर्घटना का कारण बन रह रहे हैं। इसके बाद अधिकारियों ने यातायात के लिये समस्या तथा दुर्घटना का कारण बन रहे ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिये थे।
पुलिस को देख भागे ई-रिक्शा चालक
मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद दिये गये निर्देश के क्रम में शनिवार को बिना पंजीकरण के संचालित ई-रिक्शा एवं नाबालिग द्वारा ई-रिक्शा के संचालन से हो रही दुर्घटनाओं का संज्ञान लेकर यह कार्रवाई की गई। एक अप्रैल से शुरू हुआ यह चेकिंग अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा। अभियान के तहत कानपुर आरटीओ प्रवर्तन एवं यातायात पुलिस संयुक्त रूप से विभिन्न चौराहो पर चेकिंग करेगी। बिना रजिस्ट्रेशन एवं अवैध रूप से संचालित ई रिक्शा वाहनों पर तथा नाबालिगों व बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ई रिक्शा के संचालक पर अंकुश लगाने के लिए परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस विभाग ने यह संयुक्त अभियान छेड़ा है। शनिवार को चेकिंग अभियान में 216 ई रिक्शा वाहनों के विरुद्ध चालान व सीज की कार्रवाई की गई।
नाबालिगों से न चलवाएं ई-रिक्शा
अभियान के दौरान यातायात पुलिस तथा आरटीओ प्रशासन के अधिकारियों द्वारा ई-रिक्शा संचालकों से कहा गया कि वह स्वयं यातायात नियमों का पालन करें तथा यह सुनिश्चित करें कि किसी भी हालत में नाबालिगों से ई-रिक्शा का संचालन न कराया जाए। इस दौरान एआरटीओ प्रवर्तन अंबुज, श्रीमती कहकशां खातून, आर.के वर्मा, मानवेंद्र प्रताप सिंह, पीटीओ दीपक सिंह, दिनेश कुमार व अनिल कुमार के साथ यातायात पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे।
फोटो परिचय- नियम विरुद्ध चल रहा ई रिक्शा सीज करते अधिकारी। फोटो-वाईबीएन