Advertisment

Kanpur News : सीएसजेएम इनोवेशन फाउंडेशन ने खोला पहला पोषण परामर्श केंद्र, जल्द शुरू होगा "सुपर मम्मी" कार्यक्रम

छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन में पोषण परामर्श केंद्र की शुरुआत की गई है। इनक्यूबेटेड स्टार्टअप शिष्या सॉफ्टेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की आेर से यह केंद्र अपर इंडिया शुगर एक्सचेंज जच्चा बच्चा अस्पताल में खुला है।

author-image
Abhishek kumar
छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन ने पहल की है।

पोषण परामर्श केंद्र में निःशुल्क सेवाएं दी जाएंगी। Photograph: (वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन नेटवर्क (Kanpur News)

छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन में पोषण परामर्श केंद्र की शुरुआत की गई है। इनक्यूबेटेड स्टार्टअप शिष्या सॉफ्टेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की आेर से यह केंद्र अपर इंडिया शुगर एक्सचेंज जच्चा बच्चा अस्पताल में खुला है। यहां पर नवजात शिशुओं के पालन के लिए माताओं को खास जानकारी दिए जाने के साथ ही उनकी निगरानी भी की जाएगी। इसके साथ ही जल्द सुपर मम्मी की भी शुरुआत की जाएगी।

सीयूजीएन के सीएसआर से खुला केंद्र

सीएसजेएमयू के इनोवेशन फाउंडेशन के स्टार्टअप द्वारा यह पोषण परामर्श केंद्र सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड के सीएसआर समर्थन से बनाया गया है। यह केंद्र अस्पताल के सभी रोगियों को मुफ्त, व्यापक पोषण परामर्श सेवाएं प्रदान करने के लिए समर्पित है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत कंपनी अपना प्रमुख "सुपर मम्मी" कार्यक्रम भी शुरू करेगी, जो मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य और कल्याण की निगरानी और सुधार पर केंद्रित है। साथ ही अधिक कुशल और प्रौद्योगिकी-संचालित स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को सक्षम करने के लिए मेडिकल रिकॉर्ड और स्वास्थ्य डेटा को डिजिटल भी करेगी।

निःशुल्क होंगी सभी परामर्श सेवाएं

शिष्या सॉफ्टेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की फाउंडर डायरेक्टर श्रीमती यशी बाजपेयी ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत सभी परामर्श सेवाएं निःशुल्क प्रदान की जाएंगी और शिष्या सॉफ्टेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक श्री शेखरन त्रिपाठी की देखरेख में संचालित होंगी। उद्घाटन समारोह में श्री राजीब लोचन पाल (प्रबंध निदेशक, सी यू जी एल), श्री राजविंदर सिंह पनेसर (निदेशक, सी यू जी एल), डॉ. रेणु गुप्ता (विभाग अध्यक्ष प्रसूति एवं स्त्री रोग), डॉ. शिल्पा कायस्थ (डीन, इनोवेशन, छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन ), डॉ. नीना गुप्ता (पूर्व एचओडी, प्रसूति एवं स्त्री रोग) और श्री अनिल कुमार त्रिपाठी (इनोवेशन मैनेजर, छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन) उपस्थित थे।

Kanpur News
Advertisment
Advertisment