लंबित मांगें पूरी न होने से नाराज आवास विकास परिषद के कर्मचारियों ने बुधवार को तीसरे दिन भी प्रदर्शन कर विरोध जताया। इस दौरान चेतावनी दी गई कि 23 मई तक जन जागरण किया जाएगा। इसके बाद भी समस्याओं का समाधान कर उनकी मांगें पूरी न की गईं तो आम सभा में कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया जाएगा।
लंबे समय से नहीं हुआ है प्रमोशन
लंबे समय से प्रमोशन नहीं होने और लंबित एसीपी को लेकर आवास विकास परिषद के कर्मचारी संगठन मिनिस्टीरियल स्टॉफ एसोशिएशन द्वारा प्रदेश भर में जन जागरण कर विरोध किया जा रहा है। आज कल्याणपुर स्थित आवास विकास परिषद कार्यालय पर एसोशिएशन के मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह की अगुवाई में कर्मचारियों ने जन जनजागरण कर विरोध जताया।
कर्मचारी एकता जिंदाबाद के नारे गूंजे
इस दौरान कर्मचारी एकता जिंदाबाद के नारे लगे। कर्मियों ने चेताया कि उनकी मांगे पूरी न हुई तो कार्य बहिष्कार किया जाएगा। मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने कहा कि 19 मई से लगातार शाम 4 बजे के बाद जन जागरण कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
तो लेंगे कार्य बहिष्कार का निर्णय
उन्होंने कहा कि अगर मांगें पूरी नहीं हुई तो 23 मई को आम सभा में कार्य बहिष्कार पर निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान प्रशांत अग्निहोत्री, शिवांक पांडे, मानजीत गौड़, कविता, अंकिता सिंह, ममता, आनंद कुमार, नरेश श्रीवास्तव, शालिनी श्रीवास्तव, अजय राजपूत, विपिन कुमार बग्गा, सुनील कुमार समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे।