Advertisment

छलक पड़ा डिप्टी सीएम का कार्यकर्ता के प्रति स्नेह, तोड़ दिया प्रोटोकाँल

कानपुर में रमेश अवस्थी के आवास पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ऐसा काम किया जो कई कार्यकर्ताओं के दिल को छू गया और चर्चा का विषय बन गया।

author-image
Akhilesh Shukla
एडिट
सांसद रमेश अवस्थी के घर पर कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य।

सांसद रमेश अवस्थी के घर पर कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य। Photograph: (कानपुर वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता 

कानपुर सांसद रमेश अवस्थी के आवास पर पहुँचे सूबे के डिप्टी सीएम के द्वारा किया गया एक कार्य सैकड़ों कार्यकर्ताओं के दिल को भा गया, बताते चलें कि आज कानपुर प्रवास के दौरान एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कि उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और एक साधारण भाजपा कार्यकर्ता अक्षय त्रिवेदी के बीच के मानवीय रिश्ते को दर्शाता है। ऐसे में इस वायरल वीडियो को देखकर स्पष्ट होता है कि भाजपा नेतृत्व और साधारण कार्यकर्ताओं के बीच का यह स्नेह और सम्मान न केवल व्यक्तिगत स्तर पर प्रेरणादायक है, बल्कि यह भी दिखाता है कि एक संगठन अपने सबसे छोटे सदस्य को कितना महत्व दे सकता है। 

सम्मान पाकर भावुक हुआ कार्यकर्ता

केशव प्रसाद मौर्य का यह कदम—अक्षय के जन्मदिन पर उनके साथ केक काटना और अपने हाथों से केक खिलाना—निश्चित रूप से एक साधारण कार्यकर्ता के लिए अविस्मरणीय और सम्मानजनक पल रहा है । यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ-साथ भाजपा के उस दृष्टिकोण को भी मजबूत करती है, जिसमें कार्यकर्ताओं को परिवार का हिस्सा माना जाता है। अक्षय की प्रतिक्रिया से यह भी झलकता है कि इस तरह के छोटे लेकिन सार्थक कार्य किसी व्यक्ति के मनोबल और समर्पण को कितना बढ़ा सकते हैं। यह पल न केवल अक्षय के लिए, बल्कि उन तमाम कार्यकर्ताओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है ।

बड़े छोटे कार्यकर्ता की कम की दूरी

फ़िलहाल उपमुख्यमंत्री और एक साधारण कार्यकर्ता के मध्य इस सामंजस्य को स्थापित करने का वीडियो पार्टी के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों व आम कार्यकर्ताओं के साथ साथ उन कार्यकर्ता के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है जिन्हें लगता है कि संगठन में उच्चस्तरीय नेता से मिलना कितना मुश्किल होता है ।

सांसद आवास पर हुआ कार्यक्रम

अक्षय त्रिवेदी ने अपने जन्मदिन पर मिले इस खास तोहफे के लिए कानपुर लोकसभा से भाजपा सांसद रमेश अवस्थी का आभार जताया है । अक्षय का कहना है कि सांसद रमेश अवस्थी ने जिस तरह से एक कार्यकर्ता का सूबे के डिप्टी सीएम के सामने व्यक्तिगत परिचय करवाया और जन्मदिन की जानकारी देकर उनके हांथो से केक कटवाकर खिलवाया ऐसा पल भाजपा के तमाम उन कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाएगा जो ये समझते है कि पार्टी में उन्हें छोटा कार्यकर्ता होने की वजह से सम्मान नही मिलता ।

Kanpur News kanpur news today
Advertisment
Advertisment