Advertisment

डीएम का फरमान, आबकारी अफसर पहले खुद देखें जगह, फिर खुलवाएं शराब ठेका

रिहायशी इलाकों, मंदिरों व स्कूलों के पास धड़ाधड़ खुल रहे शराब ठेकों को लेकर पूरे शहर में विरोध प्रदर्शनों का दौर पिछले एक सप्ताह से चल रहा है।

author-image
Akhilesh Shukla
एडिट
जिलाधिकारी को ज्ञापन देते युवा व्यापार मंडल के सदस्य

जिलाधिकारी को ज्ञापन देते युवा व्यापार मंडल के सदस्य

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता 

Advertisment

रिहायशी इलाकों, मंदिरों व स्कूलों के पास धड़ाधड़ खुल रहे शराब ठेकों को लेकर पूरे शहर में विरोध प्रदर्शनों का दौर पिछले एक सप्ताह से चल रहा है। कई जगह बवाल की भी नौबत आ चुकी है। इसको लेकर गुरुवार को उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के सदस्यों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस पर डीएम ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए कि ठेका आवंटित करते समय स्कूलों व धार्मिक स्थलों से एक निश्चित दूरी तय होनी चाहिए। उसके बाद ही ठेका आवंटित किया जाए। उन्होंने कहा कि आबकारी अधिकारी पहले जगह का निरीक्षण करें, उसके बाद ही आगे कदम बढ़ाएं, ताकि कहीं विवाद की नौबत न आए। डीएम ने कहा कि इसके बाद भी अगर कोई शिकायत करता है तो उस पर भी ध्यान देकर कार्रवाई की जाएगी।

युवा व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन 

उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के सदस्यों ने आज कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। इसमें कहा गया है कि शहर में मानकों को दरकिनार कर शराब ठेके खोले जा रहे हैं। इससे लोगों में रोष है। इसको लेकर झगड़े फसाद हो रहे हैं। जिला प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि विद्यालय, धार्मिक स्थल से एक निश्चित दूरी पर ही ठेकेदार शराब ठेकों को खुलवाएं। इसके बाद भी नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। 

Advertisment

बिगड़ रही है शांति व्यवस्था 

ज्ञापन में कहा गया है कि शराब ठेके खोलने में नियमों को दरकिनार किए जाने से शांति व्यवस्था बिगड़ रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से अपील किया कि रिहायशी इलाकों में शराब ठेके न खोले जाएं, जिससे क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग न हो और क्षेत्रीय लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना भी न करना पड़े।

लाजपत नगर का ठेका सरोजिनी नगर में खोला 

Advertisment

व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि हाल ही में सरोजिनी नगर में कबाड़ी मार्केट दिल्ली दरबार के पास खोला गया शराब ठेका वार्ड नंबर 85, लाजपत नगर में खुलना था लेकिन इसे वार्ड नंबर 38, सरोजिनी नगर में खोल दिया गया। इससे लोगों में भारी नाराजगी है। इस पर भी जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया है। 

इन इलाकों में हुआ विरोध प्रदर्शन 

इसी क्रम में आज श्याम नगर रामपुरम, दामोदर नगर और नौबस्ता क्षेत्रों में भी ठेके खोले जाने पर क्षेत्रीय लोगों ने विरोध स्वरूप जमकर नारेबाजी की। इस बीच क्षेत्रीय महिलाओं ने झाड़ू डंडा लेकर प्रदर्शन किया और ठेके बंद किए जाने की मांग की।

Advertisment

kanpur news today
Advertisment
Advertisment