/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/22/grI3PP8ZoWZuCyptENNL.jpg)
बाइकों में की गई तोड़फोड़, भीड़ से पिटकर सड़क पर पड़ा नशेबाज और शराब की दुकान पर उपद्रव के दौरान लगी भीड़। Photograph: (कानपुर वाईबीएन)
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता
किदवई नगर थाना क्षेत्र के बारादेवी चौराहे की अंग्रेजी शराब की दुकान पर मंगलवार शाम 8 बजे भारी उपद्रव हुआ। बवाल की शुरुआत तीन नशेबाजों ने की। इन्होंने पहले शराब पी। नशा चढ़ने पर शराब दुकान की कैंटीन पर उपद्रव किया। फिर बाहर निकल कर बवाल शुरु कर दिया। इस पर राहगीरों ने इनको जमकर धुना। इस बीच एक नशेबाज भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो को हिरासत में लिया है।
पहले शराब दुकान की कैंटीन पर किया झगड़ा
मंगलवार को तीन युवक शराब की दुकान पर पहुंचे। यहां से शराब की बोतलें खरीदकर कैंटीन में जा बैठे। यहां देर खाते-पीते रहे। नशे में टुन्न होने पर तीनों ने हंगामा शुरू कर दिया। कैंटीन वालों से काफी देर ये नशेबाज भिड़ते रहे। कैंटीन के लोगों ने इन्हें धकिया कर बाहर कर दिया।
कैंटीन के बाहर निकलकर तोड़े वाहन, किया पथराव
कैंटीन से निकलते ही तीनों नशेबाजों ने सड़क पर उपद्रव शुरू कर दिया। आसपास खड़ी बाइकों और बैट्री रिक्शों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। जिसने विरोध किया, उसके साथ मारपीट पर आमादा हो गए। कुछ देर बाद आसपास के लोगों और राहगीरों ने इन्हें दबोचने का प्रयास किया तो नशेबाजों ने पथराव शुरू कर दिया। इस पर सब लोग भाग खड़े हुए।
सड़क पर मची भगदड़
नशेबाज लगातार बवाल करते हुए गुम्मा पत्थर चलाते रहे। इससे वहां सड़क पर भगदड़ जैसे हालात बन गए। लोग इधर उधर दुबकते नजर आए। इनके हाथ में पत्थर देख कोई भी नजदीक जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। इस बीच वहां पुलिस कहीं नजर नहीं आई।
भीड़ ने दो नशेबाजों को दबोचकर जमकर धुना, एक साथी भाग निकला
काफी देर बाद आसपास के लोगों और राहगीरों ने घेराबंदी कर दो नशेबाजों को दबोच लिया। इस बीच इनका एक साथी भाग निकला। लोगों ने पकड़ में आए दोनों नशेबाजों की लात-घूसों से जमकर धुनाई की। जिनके वाहन टूटे थे उन लोगों ने भी नशेबाजों पर हाथ साफ किए।
पुलिस ने दो नशेबाजों को लिया हिरासत में
इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और भीड़ से बचाकर दोनों नशेबाजों को हिरासत में ले लिया। पुलिस दोनों नशेबाजों को थाने ले गई है। इनको मेडिकल के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। नशेबाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।