/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/21/7IssVEJuYBL0r8iM34f6.jpg)
रोजगार मेले में आए लोग। Photograph: (कानपुर वाईबीएन)
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता
राजकीय आई टी आई पाण्डु नगर में सोमवार को रोज़गार मेले का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 11 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने 10th ,12th, आईटीआई डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, बी टेक आदि योग्यता वाले पदों के सापेक्ष अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए। इसमें लगभग 250 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। कंपनियों ने आईटीआई डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, बीटेक आदि योग्यता वाले पदों के लिए साक्षात्कार लिया और चयनित उम्मीदवारों को जॉब ऑफर किया।
बड़ी कंपनियों ने आफर की जाँब
इस दौरान 220 अभ्यर्थियों को विभिन्न कंपनियों जैसे अमर मानटेक, अल्का इंटरप्राइजेज, जे बी एम ग्रुप, बी के टी टायर्स, कृष्णा मारुति, मेनन & मेनन, रिको ऑटो इंडस्ट्रीज, टाटा ऑप्टिव, मदरसन मेट, यज़ाकी इंडिया, हिताची कैश और प्रिसिजन सील्स आदि की ओर से कानपुर नगर व दिल्ली एन सी आर, नोएडा, गुरुग्राम, अहमदाबाद, गुजरात, पुणे आदि के लिए लगभग 12000 से 25000 रु तक की जॉब ऑफर की गई।
रोजगार मेले में ये रहे मौजूद
फ़ाइनल चयनित सूची कंपनियों द्वारा बाद में आई टी आई से साझा की जाएगी। मेले का शुभारंभ नोडल प्रधानाचार्य हरीश कुमार मिश्रा ने किया। मेले में मुख्य रूप से विवेक शुक्ला, अमित दीक्षित,अजय द्विवेदी एवं रिज़वान अहमद उपस्थित रहे। टाटा मोटर्स लखनऊ अप्रेंटिसशिप हेतु प्रतिभाग करेगी, जिसमें आई टी आई उत्तीर्ण छात्र और छात्राएं दोनों प्रतिभाग कर सकते हैं।