Advertisment

kanpur news_नयागंज चौराहे से लेकर सब्जी मंडी तक चलाया गया अतिक्रमण अभियान

अभियान में नालों पर किए गए अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान सड़क के दोनों ओर बने फुटपाथ और सड़क तक फैली दुकानों को हटाया गया।

author-image
Saras Bajpai
अतिक्रमण विरोधी अभियान

घंटाघर के पास अतिक्रमण हटाती नगर निगम की टीम। Photograph: (बाईबीएन न्यूज नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर,वाईबीएन संवाददाता।

कानपुर आगामी बारिश के मौसम को देखते हुए नगर निगम शहर के नालों की सफाई के अभियान को तेज़ी से अंजाम दे रहा है। इसी क्रम में गुरूवार सुबह जोन -1 नगर निगम की टीम ने नगर आयुक्त के नेतृत्व में नयागंज चौराहे से सब्जिमंडी तक चलाए गए अभियान में नालों पर किए गए अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान सड़क के दोनों ओर बने फुटपाथ और सड़क तक फैली दुकानों को हटाया गया।

स्वयं सामान हटाने लगे कब्जेदार

नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि जिन स्थानों पर नालों पर कब्जा पाया गया है, वहां चिन्हांकन कर कार्रवाई की जा रही है। ज़ोनल अधिकारी ने जानकारी दी कि अवैध कब्जों की सूची तैयार की गई है और उसी के अनुसार अतिक्रमण हटाया जा रहा है। मौके पर बुलडोजर की कार्रवाई देख कब्जा धारकों में हड़कंप मच गया और उन्होंने आनन-फानन में अपना सामान हटाना शुरू कर दिया।नगर निगम का कहना है कि शहर के करीब 1750 नालों की सफाई का कार्य कराया जा रहा है, ताकि बरसात में जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो।

ड्रोन से कराई जा रही निगरानी दोबारा अतिक्रमण पर होगी एफआईआर

इस कार्य की मॉनिटरिंग ड्रोन कैमरों के ज़रिए की जाएगी, जिससे किसी प्रकार की लापरवाही पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। नगर निगम ने चेतावनी दी है कि अगर भविष्य में फिर से नालों पर अतिक्रमण पाया गया तो दोषियों पर जुर्माना लगाने के साथ-साथ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। नगर निगम हर दिन इसी तरह शहर में अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई करता रहेगा।

Advertisment
Advertisment