Advertisment

मित्र पुलिस का खूब निभाया फर्ज! लापता बेटे के लिए परिजन काटते रहे थाने के चक्कर, सात दिन बाद नाले से निकलवाया शव

कानपुर पुलिस भी मित्र पुलिस का खूब फर्ज निभा रही है! मित्र पुलिसिंग एक बानगी कल्याणपुर थाने में उस समय सामने आई जब लापता बेटे को खोजने के लिए परिजन थाने के चक्कर काटते रहे और सात दिन हरकत में आई पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे देखकर नाले से उसका शव निकलवाया।

author-image
Abhishek kumar
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस का थाना कल्याणपुर।

कल्याणपुर थाना क्षेत्र में नाले से युवक का शव मिला। Photograph: (वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता (Kanpur News)

कानपुर कमिश्नरेट पुलिस भी मित्र पुलिस का खूब फर्ज निभा रही है! मित्र पुलिसिंग एक बानगी कल्याणपुर थाने में उस समय सामने आई जब लापता बेटे को खोजने के लिए परिजन थाने के चक्कर काटते रहे और सात दिन हरकत में आई पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे देखकर नाले से उसका शव निकलवाया। शव मिलने की जानकारी पर परिजन बदहवास हो गए और पत्नी बेसुध हो गई। परिजन बार बार पुलिस को कोसते नजर आए।

11 अप्रैल से लापता था सोनू

कल्याणपुर के साहब नगर निवासी कुलदीप उर्फ सोनू सविता(36) अपने परिवार में पत्नी बच्चों और माता पिता के साथ रहता था। वह हलवाई के साथ शादी बरातों में खाना बनाने में काम करता था। बीती 11 अप्रैल को वह जब घर नहीं लौट तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। कुछ पता नहीं चलने पर परिजन थाने गए लेकिन पुलिस ने 24 घंटे बाद खोजने की बात कही। इसके बाद दूसरे दिन फिर परिजन थाने गए तो पुलिस ने 13 अप्रैल को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली। परिजन रोजाना लापता बेटे को खोजने के लिए सुबह शाम थाने के चक्कर काटते और पुलिस से गुहार लगाते रहे।

सात दिन बाद खंगाले सीसीटीवी

परिजनों के रोजाना थाने के चक्कर काटने और क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों के कहने के बाद मित्र पुलिस जागी और खोजबीन शुरू कराई। पुलिस ने आखिरी लोकेशन की जानकारी कराई और उस रात को वापस आने वाली जगह से एक एक करके सीसीटीवी खंगालने शुरू किए। इस दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज में कुलदीप 11 अप्रैल को नशे की हालत में नाले में गिरता हुआ दिखाई दिया।

शिवली रोड के पास नाले में मिला शव

कल्याणपुर कला कस्बे के शिवली रोड के पास बड़े नाले से युवक का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव बाहर निकलवाया तो आसपास रहने वालों में सनसनी फैल गई। लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और शव की पहचान कराई गई। प्रथम दृष्टया शव करीब चार से पांच दिन पुराना बताया गया। पुलिस को मृतक के पास से मोबाइल फोन और कुछ नकदी भी बरामद हुई है।

पुलिस ने नहीं की सुनवाई

Advertisment

परिजनों का आरोप है की ज़ब बेटा गायब हुआ तो वह कल्याणपुर पुलिस के पास गए लकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। सिर्फ गुमशुदगी दर्ज कर टरका दिया, इसके बाद लगातार थाने के चक्कर काटते रहे। वहीं नाले में शव मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। मां कई बार घटनास्थल पर बेहोश हो गई, परिजन बार-बार यही कहते रहे कि अगर पुलिस ध्यान देती तो शायद बेटे की जान बच जाती। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में है कि युवक की मौत दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई अन्य कारण है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

Kanpur News
Advertisment
Advertisment