Advertisment

किसान को तेज़ रफ्तार कार ने मारी टक्कर, अस्पताल में हुई मौत

सचेंडी क्षेत्र में एक किसान अपने घर से सब्जी लेने निकला था जब हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

author-image
Akhilesh Shukla
एडिट
accident
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता 

सचेंडी में घर से सब्जी लेने गए किसान को हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन उन्हें उपचार के लिए पास की निजी अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टर ने उन्हें हैलट हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया, वहीं उपचार के दौरान बुजुर्ग की शुक्रवार को मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सब्जी लेकर लौट रहा था किसान

सचेंडी थाना क्षेत्र के सम्भरपुर गांव निवासी नयन सिंह किसान ने परिवार में पिता उमाशंकर (65) वर्ष एक भाई रूप सिंह है। नयन सिंह ने बताया कि पिता के साथ ही सभी लोग किसानी करते हैं। रात करीब 9:00 बजे पिता सब्जी लेने के लिए रौतेपुर बाजार गए थे। सब्जी लेकर वह घर लौट रहे थे तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनको टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

राहगीरों ने पास मिले फोन से दी सूचना

दुर्घटना होते ही आसपास के तमाम लोग मौके पर पहुंच गये। इस बीच राहगीरों ने घायल के पास मिले मोबाइल से घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और 112 नंबर डायल कर घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस किसान को उपचार के लिए पास के निजी अस्पताल ले गई, जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर होने की बात कह कर उन्हें हैलट हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। शुक्रवार सुबह उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई।  पुलिस ने शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिजनों ने नहीं दी तहरीर

सचेंडी थाना प्रभारी दिनेश कुमार बिष्ट ने बताया कि परिवार की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी। संपर्क सूत्रों पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दुर्घटना कर भागी कार के संबंध में जानकारी की जा रही है।

accident Accident news
Advertisment
Advertisment