Advertisment

कानपुर में यातायात के कीलकांटे दुरुस्त करने को मिले पांच इंटरसेप्टर वाहन

शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और ट्रैफिक नियंत्रण को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पांच इंटरसेप्टर वाहन मिले हैं। बुधवार को पुलिस कार्यालय से संयुक्त पुलिस आयुक्त (जेसीपी) आशुतोष कुमार ने इंटरसेप्टर वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

author-image
Akhilesh Shukla
हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना करते पुलिस अधिकारी और जानकारी देते संयुक्त पुलिस आयुक्त आशुतोष कुमार।

हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना करते पुलिस अधिकारी और जानकारी देते संयुक्त पुलिस आयुक्त आशुतोष कुमार। Photograph: (फोटो-वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर नगर, वाईबीएन संवाददाता 

शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और ट्रैफिक नियंत्रण को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पांच इंटरसेप्टर वाहन मिले हैं। बुधवार को पुलिस कार्यालय से संयुक्त पुलिस आयुक्त (जेसीपी) आशुतोष कुमार ने इंटरसेप्टर वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर डीसीपी ट्रैफिक एडीसीपी ट्रैफिक भी मौजूद रहे।

ट्रैफिक डायरेक्टर की ओर से मिले वाहन

जेसीपी आशुतोष कुमार ने बताया कि ट्रैफिक डायरेक्टर लखनऊ की ओर से कानपुर को एक इनोवा क्रिस्टा और चार हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक उपलब्ध कराई गई हैं ।

प्रमुख मार्गों पर रहेंगे तैनात, तुरंत करेंगे चालान 

इन वाहनों को शहर के प्रमुख मार्गों पर तैनात किया जाएगा। खास बात यह है कि इन इंटरसेप्टर वाहनों में अत्याधुनिक स्पीड गन लगी हुई हैं, जो ओवरस्पीडिंग करने वाले वाहनों की न सिर्फ फोटो खींचेगी, बल्कि उनकी गति को भी रिकॉर्ड करेंगी। इसके आधार पर तत्काल चालान की कार्रवाई की जाएगी।

ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं 

जेसीपी आशुतोष कुमार ने बताया कि इन वाहनों के माध्यम से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था और अधिक सुरक्षित और अनुशासित बन सकेगी।

kanpur news today
Advertisment
Advertisment