Advertisment

परियोजना के निरीक्षण में मिलीं खामियां, पर्यावरण पर एनओसी के बिना शुरू हुआ काम

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को थाना सेन पश्चिम पारा में निर्माणाधीन आवासीय एवं अनावासीय भवनों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कई खामियां मिलीं। इस पर डीएम की त्योरियां चढ़ गईं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई के संकेत दिए हैं। 

author-image
Akhilesh Shukla
निरीक्षण करते जिलाधिकारी।

निरीक्षण करते जिलाधिकारी। Photograph: (फोटो-वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता 

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को थाना सेन पश्चिम पारा में निर्माणाधीन आवासीय एवं अनावासीय भवनों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कई खामियां मिलीं। इस पर डीएम की त्योरियां चढ़ गईं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई के संकेत दिए हैं। 

डीएम ने किया निरीक्षण, 17 करोड़ की है परियोजना 

यह परियोजना थाना सेन पश्चिम पारा क्षेत्र में चल रही है। डीएम ने इसके निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया तो गंभीर खामियां देख वे भी हैरान रह गए। यह परियोजना उत्तर प्रदेश स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPSCIDC) द्वारा संचालित की जा रही है, जिसकी कुल लागत लगभग 17 करोड़ रुपये है।

मौके पर नहीं मिला कोई इंजीनियर 

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्ट्रक्चरल डिज़ाइन में गंभीर खामियां पाईं, जिन्हें पूर्व में लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा भी चिन्हित किया गया था। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी परियोजनाओं में योग्य तकनीकी स्टाफ की उपस्थिति अनिवार्य है, किंतु मौके पर कोई भी इंजीनियर मौजूद नहीं मिला।

जिलाधिकारी ने दिए कार्रवाई के संकेत 

जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि 5 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति आवश्यक होती है, जो इस मामले में प्राप्त नहीं की गई थी। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के संकेत दिए।

इन बिंदुओं पर दी हिदायत 

Advertisment

उन्होंने निर्माण कार्य की धीमी गति, गुणवत्ता में कमी और सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर नाराजगी जताते हुए संबंधित एजेंसी को जल्द सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए।

kanpur news today
Advertisment
Advertisment