Advertisment

किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए विश्वविद्यालय में लगाए निशुल्क टीके

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की ओर से सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए किशोरियों में निःशुल्क टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत गुरुवार को निशुल्क टीकाकरण का आयोजन विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। 

author-image
Akhilesh Shukla
विश्वविद्यालय में लगाए गए किशोरियों को टीके (ऊपर) और कार्यक्रम में मौजूद लोग (नीचे)।

विश्वविद्यालय में लगाए गए किशोरियों को टीके (ऊपर) और कार्यक्रम में मौजूद लोग (नीचे)। Photograph: (कानपुर वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता 

Free vaccinations provided in the university to protect adolescent girls from cervical cancer

राज्यपाल ने 28 सितंबर 2024 को किया था अभियान का शुभारंभ 

विश्वविद्यालय द्वारा किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए निशुल्क टीकाकरण अभियान का प्रारंभ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 28 सितंबर 2024 को किया था। तत्पश्चात दिनांक 16 नवंबर को निशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। 

यह तीसरा निशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम 

आज तीसरे निःशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ सुधीर कुमार अवस्थी, मुख्य अतिथि वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डा वंदना पाठक एवं एनएसएस यूनिट 05 के कार्यक्रम अधिकारी डा प्रवीन कटियार ने दीप जलाकर किया। 

राज्यपाल से मिली इसकी प्रेरणा 

इस अवसर पर प्रति कुलपति डॉ सुधीर कुमार अवस्थी ने कहा कि विश्वविद्यालय समाज को स्वस्थ रखने के अपने प्रयासों के अंतर्गत इस कार्यक्रम का आयोजन कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से कर रहा है। विश्वविद्यालय आगे भी इस अभियान के अन्तर्गत निःशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन करता रहेगा।

आयुर्वेदाचार्य डा वंदना पाठक ने बताए बीमारी से बचाव के उपाय 

Advertisment

मुख्य अतिथि वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डा वंदना पाठक ने किशोरियों एवं उनकी माताओं को सर्वाइकल कैंसर के कारणों एवं उससे बचाव के उपाय बताए। उन्होंने गांव के स्कूल की किशोरियों से सर्वाइकल कैंसर एवं टीकाकरण के संबंध में प्रश्न भी पूछे।

61 किशोरियों को अंतिम डोज व 15 को प्रथम डोज 

आज 61 किशोरियों को अंतिम डोज एवं 15 किशोरियों को प्रथम डोज लगाया गया। आज टीकाकरण हेतु ग्राम होरा कछार, ईश्वरीगंज, टिक्कन पुरवा, बरहट बांगर, सुनौड़ा, गबरहा, खड़गपुर, बलदेव पुरवा, पिपरी, बरूआ खुर्द, राजाराम पुर, घनश्यामपुर, बाल्हीपुर एवं उदेतपुर की किशोरियां टीकाकरण हेतु आईं।

मेडिकल कालेज की टीम ने लगाए टीके, इन्होंने निभाई भूमिका  

जीएसवीएम मेडिकल कालेज कानपुर की टीम ने किशोरियों को टीके लगाए। इस टीम में प्रीता एवं सीता थीं। कार्यक्रम के संयोजन में विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की पंचम इकाई द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। पंचम यूनिट के स्वयंसेवकों- कुलदीप, नीरज, श्वेता, कशिश, अंकित, अनुराग, हर्षित, मनीष, उत्कर्ष, भक्ति आदि ने सक्रिय योगदान दिया।

वैक्सीन की आपूर्ति में इनका रहा योगदान 

Advertisment

वैक्सीन की आपूर्ति हेतु नेहरू पी जी कॉलेज, छिबरामऊ, कन्नौज एवं वी एसएसडी कॉलेज, कानपुर का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र की नर्स श्रीमती उषा,  अनुराग मिश्रा, सुशील दिवाकर एवं सचिन ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया। 

kanpur news today
Advertisment
Advertisment