/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/16/w7z7uUorS7GcTCMhdqLU.jpg)
तिरंगा यात्रा निकालते लोग Photograph: (कानपुर वाईबीएन)
कानपुर , वाईबीएन संवाददाता
Hail to the valor of the army, OPD fees will not be taken from soldiers and paramilitary personnel देश की सेवा में लगे जवानों को प्राथमिकता के आधार पर उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। यह बात शुक्रवार को तिरंगा यात्रा निकालते हुए अस्पताल में मुख्य रूप से ओपीडी करने वाले प्रमुख चिकित्सक अभिषेक त्रिवेदी ने कही।
तिरंगा यात्रा में शामिल लोग लगाते रहे भारत माता की जय के नारे
नार्थ हॉस्पिटल द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया था। यात्रा नार्थ हॉस्पिटल से घंटाघर स्थित भारत माता प्रतिमा तक निकाली गई तथा अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर शोभित जयसवाल मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर अभिषेक त्रिवेदी जी के द्वारा भारत माता की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और राष्ट्रगान के बाद डॉ अभिषेक त्रिवेदी ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को आतंकवाद गतिविधियों का मुंह तोड़ जवाब दिया है और ऑपरेशन सिंदूर तब तक जारी रहेगा जब तक पाकिस्तान की आतंकवादी गतिविधियों को समाप्त नही कर देंगे।
सेना के पराक्रम से पूरा देश और हम सभी गौरान्वित
इसी कड़ी के चलते नॉर्थ हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर शोभित जयसवाल ने कहा भारत की सेवा ने पाकिस्तान को इतना करारा जवाब दिया है जिससे हमारा देश और हम गौरांवित हैं कि हमारी 24 घंटे दिन और रात हमारी रक्षा करती है और हमें चैन की नींद सोने देती है इसी कड़ी पर उन्होंने कहा भारतीय सेवा बीएसएफ एवं पुलिस कर्मियों के लिए आजीवन निशुल्क ओपीडी वी सर्जिकल फीस नहीं ली जाएगी यह घोषणा करी यह एक नई पहल है मौके पर पूरे नाथ हॉस्पिटल परिवार की तरफ से भारतीय सेना के शौर्य पराक्रम को नमन किया जाता है ।