/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/16/wnmho2rfcCIwoBkC3k9g.jpg)
कानपुर, वाईबीएन नेटवर्क
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पर 55 लाख की साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है। बता दें यह घटना हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ हुई है। इस ठगी में कंपनी को 55 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। ठगों ने अमेरिका की एक कंपनी से लड़ाकू विमान के पार्ट्स खरीदने के नाम पर HAL को ठगा और रकम हड़प ली।
कानपुर: Cyber अपराधियों ने एक बड़ी ठगी को अंजाम दिया है, जिसमें हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, HAL को 55 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। ठगों ने अमेरिका की एक कंपनी से लड़ाकू विमान के पार्ट्स खरीदने के नाम पर HAL को ठगा और रकम हड़प ली। @DMKanpur@kanpurnagarpol@CommissionerKnppic.twitter.com/hwP4fJhLgX
— Young Bharat News (@YoungBharat24) March 16, 2025
इस तरह से घटना को दिया गया अंजाम
घटना की जानकारी के अनुसार, साइबर ठगों ने असली अमेरिकी कंपनी की ईमेल आईडी से मिलती-जुलती एक फर्जी आईडी बनाकर HAL को ऑर्डर की डिटेल भेजी। ईमेल के माध्यम से उन्होंने कंपनी को लड़ाकू विमान के पार्ट्स की खरीदारी के बारे में सूचित किया और फिर HAL से पेमेंट करने के लिए एक फर्जी बैंक अकाउंट की जानकारी दी। ठगों ने HAL से रकम वसूल कर ली, लेकिन तय समय पर जब कंपनी को ऑर्डर प्राप्त नहीं हुआ, तो उन्होंने असली अमेरिकी कंपनी से संपर्क किया, जहां यह फर्जीवाड़ा सामने आया।
FIR दर्ज कर जांच शुरू
बता दें, HAL के अपर महाप्रबंधक ने इस मामले की शिकायत साइबर थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)