Advertisment

बहन को फोन पर कहा, मैं जीना नहीं चाहता और फांसी लगाकर खत्म कर ली इहलीला

पनकी में एक युवक ने आत्महत्या से पहले अपनी छोटी बहन को फोन कर बताया कि वह अत्यधिक मानसिक तनाव से गुजर रहा है और अब जीवन जीने की इच्छाशक्ति खो चुका है।

author-image
Akhilesh Shukla
एडिट
पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद परिजन।

पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद परिजन। Photograph: (कानपुर वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता 

पनकी में युवक ने आत्महत्या से पहले अपनी छोटी बहन को फ़ोन किया कि वह बहुत परेशान है। उलझन भी हो रही है। मैं जीना नहीं चाहता। ज़ब बहन ने कहा- ऐसा क्यों बोल रहे हो भाई, क्या बात है तो उसने फोन कट कर दिया। बहन ने तुरंत पिता को फोनकर जानकारी दी। कहा- घर जल्दी जाओ पापा, भाई कुछ कर लेगा। पिता जैसे ही घर पहुँचे तो बेटा फंदे से झूलता मिला। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जाँच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

पनकी में 22 साल के अंकित ने उठाया आत्मघाती कदम 

पनकी थाना क्षेत्र के रामगँगा इंकलेव निवासी कमलेश शर्मा प्राइवेट कर्मी हैं। परिवार में पत्नी शिवरानी, बड़ा बेटा अनुराग व बेटी रागिनी हैं। छोटा बेटा अंकित (22) था। पिता ने बताया कि अंकित एक ऑक्सीजन सिलेंडर कारखाने में काम करता था। देर शाम अंकित ने बहन रागिनी को फ़ोन किया। उस वक्त रागिनी घर के बाहर थी। घर पर कोई नहीं था। अंकित के फोन कट करने पर रागिनी ने कई बार उसे फोन किया लेकिन फोन बंद बताता रहा। इसके बाद रागिनी ने पिता को फोन कर बताया कि भाई इस तरह की बातें कर रहा है और घर पर कोई नहीं है। आप जल्दी घर पहुंचे। ऐसा न हो वह कुछ कर ले। बेटी की बात सुन पिता तत्काल घर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। पिता काफी देर तक दरवाजा खटकाते रहे मगर अंदर से कोई आवाज नहीं आई। 

परिजनों ने तोड़ा दरवाजा तो लटकता मिला शव 

इस पर उन्होंने पड़ोसियों को बुलवाया और दरवाजा तोड़कर जैसे ही अंदर दाखिल हुए तो अंकित रस्सी के सहारे पंखे से लटक रहा था। बेटे का शव लटकता देख घर में कोहराम मच गया। पिता ने फोन कर मामले की जानकारी अन्य लोगों को दी। सूचना पर पहुंचे भाई अनुराग ने 112 नंबर डायल कर घटना की जानकारी पुलिस को दी। 

फारेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, मोबाइल लिया कब्जे में  

जानकारी मिलते ही पनकी थाने का फ़ोर्स वा फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाये। मृतक का मोबाइल कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया। पुलिस को मौके से ऐसा कोई सुराग नहीं मिला, जिससे आत्महत्या का कारण स्पष्ट हो सके। थाना प्रभारी पनकी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। अगर मिलती तो उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। 

प्रेम प्रसंग के एंगल पर पुलिस करेगी जांच 

Advertisment

पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों से पूछताछ की गई है। आखिरी बार उसने अपनी छोटी बहन रागनी से बात की और आत्महत्या की बात कही थी। वह किस वजह से परेशान था, इसकी जांच की जा रही है। प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या के एंगल पर भी जांच की जाएगी। कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। 

suicide
Advertisment
Advertisment