Advertisment

जा रहा था भतीजे की शादी में, बाइक फिसलने से चली गई जान

कल्याणपुर में दो लोगों के साथ अपने भतीजे की शादी में जा रहे युवक की बाइक कल्याणपुर के बारा सिरोही में अचानक स्लिप हो गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

author-image
Akhilesh Shukla
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे हादसे में मृत युवक के परिजन।

पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे हादसे में मृत युवक के परिजन। Photograph: (कानपुर वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता 

कल्याणपुर में दो लोगों के साथ अपने भतीजे की शादी में जा रहे युवक की बाइक कल्याणपुर के बारा सिरोही में अचानक स्लिप हो गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुँचे परिजन पास के निजी हॉस्पिटल ले गए जहाँ से डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने की बात कहकर उसे हैलट के लिए रेफर कर दिया, जहाँ उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई, दोनों साथियों की हालत डॉक्टरों ने सामान्य बताई है। 

साथ में दो दोस्त भी हुए घायल 

कल्याणपुर बारासिरोही निवासी सुनीता ने बताया की पति संतोष (48) मजदूरी करते हैं। परिवार में चार बच्चे हैं। सुनीता ने बताया कि वह मंगलवार शाम करीब 6 बजे काम से घर लौटे और सरसौल अपने भतीजे हरि शंकर की शादी में अपने दो अन्य दोस्तों के साथ बाइक से जाने की बात कहकर निकले थे। रात करीब आठ बजे राहगीरों ने बारा सिरोही के एल्डिको के पास संतोष को पड़ा देखा तो फ़ोन द्वारा सूचना दी। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुँचे और उपचार के लिए संतोष को पास के निजी हॉस्पिटल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने की बात कहकर हैलट हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया, जहाँ डॉक्टरों ने उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया। 

दोनों घायलों की हालत खतरे से बाहर 

वही अन्य दोनों युवकों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है, थाना प्रभारी कल्याणपुर सुधीर कुमार ने बताया की परिजनों की ओर से अभी कोई आरोप नहीं लगाए गए हैं, न कोई तहरीर  प्राप्त हुई है, अगर कोई तहरीर प्राप्त होती है  जो जाँच कर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। 

kanpur
Advertisment
Advertisment