/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/03/vf4zm0VVMpEW10hErrAR.jpg)
युवक की आत्महत्या से बदहवास परिजन Photograph: (फोटो-वाईबीएन)
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता
थाना हनुमंत बिहार इलाके के एक युवक ने पत्नी से अनबन में अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। युवक ने धारदार औजार से अपने ऊपर घातक वार किए, परिजन आनन फानन उसे हैलट अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि युवक का पत्नी से विवाद चल रहा था, इस कारण भी वह डिप्रेशन में था।
कैंची, चाकू, पेचकस से अपने गले, पेट में किए ताबड़तोड़ वार
नौबस्ता खांडेपुर निवासी मृतक के पिता रामबाबू ने बताया कि उनके चार बेटों में राजू, गोविंद, बाबू हैं, इसके अलावा अजय था। घर पर सिलाई का काम करने वाले 36 वर्षीय अजय ने गुरुवार सुबह अपने आप में बड़बड़ाते हुए कैंची, चाकू, पेचकस से अपने गले और पेट में ताबड़तोड़ वार किए। इससे वह बुरी तरह घायल हो गया। बचाने आई मां चंगी भी घायल हो गई। घायल अवस्था में अजय को लेकर हैलट पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी है।
पत्नी रह रही है मायके में
मृतक अजय की मां ने बताया कि कई वर्ष पूर्व बेटे की शादी पत्तेपुर निवासी राधा से की थी। दोनों से पांच माह का एक बेटा मोहित है। पति से विवाद के बाद बहू राधा बीते एक माह से मायके में रह रही है। पति के कई बार बुलाने के बाद भी मायके वापस नहीं आ रही थी। आज सुबह अजय ने पत्नी को कोसते हुए कैंची से अपने पेट और गले पर कई वार कर गहरे घाव कर लिए। बचाने में उसके हाथ भी घायल हो गए।
पत्नी पर करता था शक
मां चंगी ने बताया कि अजय पत्नी राधा के चालचलन पर शक करता था। इसको लेकर दोनों के बीच आए दिन कलह होती थी। इस पर राधा अपने बेटे को लेकर पिता के घर चली गई। अजय पत्नी को बुलाता था लेकिन वह लौटने को तैयार नहीं थी। उस पर मुकदमा करने की धमकी दे रही थी, जिस वजह से अजय परेशान था।
क्या बोली पुलिस
हनुमंत बिहार थाना प्रभारी ने बताया कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि खांडेपुर निवासी अजय ने परिजनों की मौजूदगी में अपने ऊपर कैंची, पेचकस और चाकू से हमला कर लिया है। परिजन उसे हैलट लेकर गए थे जहां उसकी मौत हो गई, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है।