Advertisment

बहन को ले जा रहा था परीक्षा दिलाने, काल ने मारा झपट्टा, गई दोनों की जान

कानपुर के मसवानपुर के तौहीद ने अपनी बहन को परीक्षा दिलाने के लिए बड़े उत्साह के साथ स्कूटी पर निकले। उनकी बहन ने परीक्षा के लिए रातभर पढ़ाई की थी।

author-image
Akhilesh Shukla
एक्सीडेंट के बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस और पुलिस।

एक्सीडेंट के बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस और पुलिस। Photograph: (फोटो-वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता 

कानपुर के मसवानपुर में रहने वाला तौहीद बड़े उत्साह से अपनी बहन को परीक्षा दिलाने के लिये घर से निकला था। परीक्षा बेहतर हो, इसके लिये बहन ने रातभर जागकर परीक्षा की तैयारी की थी। दोनों भाई बहन जा रहे थे तभी कल्याणपुर थानाक्षेत्र में बुधवार सुबह मौत बनकर आए लोडर ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में भाई बहन की मौत हो गई। 

काफी देर तक सड़क पर पड़े रहे 

सुबह सड़क पर सन्नाटा होने के कारण दोनों भाई बहन काफी देर तक सड़क पर ही पड़े रहे। बाद में घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। इस बीच पुलिस भी पहुंची और दोनों को अस्पताल भेजा जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।

उल्टी दिशा से आ रहा था लोडर, भाग निकला चालक 

बुधवार को कल्याणपुर थानाक्षेत्र के आवास विकास पुराना केसा के पास हुए हादसे के बाद तेज रफ़्तार लोडर लेकर चालक मौके से भाग निकला। वह उल्टी दिशा से आ रहा था, जिससे हादसा हुआ। हादसे के बाद दोनों करीब एक घंटे तक तड़पते रहे। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को सीएससी कल्याणपुर लेकर गई, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर फरार लोडर चालक की तलाश शुरू कर दी है।


निजी कालेज में नर्सिंग की छात्रा थी अलशिफा

जानकारी के मुताबिक, मसवानपुर निवासी मोहम्मद अकील की बेटी अलशिफा (18) नर्सिंग की छात्रा थी। छोटा भाई तौहीद (15) बहन को एक निजी कॉलेज में परीक्षा दिलाने स्कूटी से करीब सुबह साढ़े पांच बजे जा रहा था। अभी वो केसा चौराहे पर पहुंचे ही थे, तभी उल्टी तरफ से आ रहे तेज रफ्तार लोडर ने स्कूटी में टक्कर मार दी। आसपास के लोगों के मुताबिक हादसे के बाद दोनों करीब एक घंटे तक पड़े रहे। दोनों ने यही दम तोड़ दिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को लेकर सीएससी पहुंची। यहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम भेज दिया।

kanpur news today
Advertisment
Advertisment