/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/14/ztHsbRUbvtoKjkvydlYj.jpg)
मकान की छत पर दीवार गिरने से हादसा हुआ है। Photograph: (वाईबीएन)
कानपुर, वाईबीएन नेटवर्क (Kanpur News)
शहर के बर्रा दो में हृदयविदारक हादसा हो गया, यहां मलबे में युवक सुबह तक दबा रहा और उसने तड़पकर दम तोड़ दिया। तेज हवा में मकान छत समेत दीवार गिरने से हादसा हुआ और खिड़की दरवाजों की आवाज के कारण किसी को भनक तक नहीं लगी। सुबह चाय के लिए बुलाने बड़ा भाई पहुंचा तो हादसा देखकर चीख पड़ा। घटना के बाद एडीसीपी ने जर्जर कालोनियों के लिए केडीए और नगर निगम को पत्र लिखने की बात कही है।
चप्पल कारखाने में काम करता था माेनू
बर्रा दो स्थित केबी-2 कालोनी में पुष्पा देवी बड़े बेटे सौरभ, उसकी पत्नी व पौत्र और छोटे बेटे 35 वर्षीय मोनू तिवारी के साथ रह रही थीं। पति ओमप्रकाश तिवारी की कई साल पहले मौत हो चुकी है। बड़ा बेटा सौरभ गैस सिलेंडर की डिलीवरी का काम करता है, जबकि मोनू फजलगंज के चप्पल कारखाने में नौकरी करता था। मोनू की अभी शादी नहीं हुई थी। शनिवार की रात करीब 10 बजे खाना खाकर मोनू रोज की तरह मकान की पहली मंजिल पर बने कमरे में सोने चला गया था। आधी रात तेज हवाएं चल रहीं थीं।
पड़ाेसी के निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरी
सौरभ ने बताया कि पड़ोसी मनोज शर्मा के मकान में निर्माण हो रहा है। आधी रात पड़ोसी के मकान की तीसरी मंजिल की दीवार उनके कमरे पर आ गिरी। ऊंचाई से गिरने के कारण कमजोर छत ढह गई। छत जर्जर होने के कारण ढह गई और मोनू सोते समय मलबे में दब गया। आंधी में खिड़की-दरवाजों की आवाज के कारण छत गिरने की भनक किसी को नहीं हुई और मोनू पूरी रात मलबे में दबा रह गया।
चाय के लिए बुलाने गया भाई
पुष्पा देवी के मुताबिक सुबह जल्दी सोकर उठने के बाद मोनू चाय पीने नीचे आता था। रविवार को काफी देर तक वह नहीं आया तो पहले लगा छुट्टी के कारण सो रहा होगा। आठ बजने पर चाय बनी तो सौरभ को बुलाने भेजा। सौरभ ऊपर गया तो हादसा देखकर चीख पड़ा, मोनू मलबे के बीच में दबा था। मलबे में दबा रहने से उसकी मौत हो चुकी थी।
नगर निगम और केडीए को भेजेंगे पत्र
बर्रा की केबी-2 कालोनियां काफी जर्जर हालत में हैं, वहीं मानक के बिना लोग तीसरी मंजिल तक गलत तरह से निर्माण करा रहे हैं। घटना के बाद एडीसीपी दक्षिण महेश कुमार का कहना है कि आंधी में छत गिरने से युवक की मौत होने की जानकारी मिली है। अन्य जर्जर कालोनियों की जांच के लिए केडीए और नगर निगम को पत्र लिखा जाएगा। जर्जर कालोनियों को चिह्नित किया जाएगा।