Advertisment

बहुमुखी प्रतिभा के धनी अजय अग्निहोत्री को प्रेस क्लब में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

कानपुर प्रेस क्लब कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य, वरिष्ठ पत्रकार, अधिवक्ता और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सद्भावना प्रकोष्ठ के पश्चिम जिला प्रमुख अजय अग्निहोत्री को प्रेस क्लब में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। बीती 17 मई को उनका निधन हो गया थाl 

author-image
Akhilesh Shukla
प्रेस क्लब में अजय अग्निहोत्री को श्रद्धांजलि देते लोग और विचार व्यक्त करते प्रेस क्लब के अध्यक्ष सरस बाजपेई।

प्रेस क्लब में अजय अग्निहोत्री को श्रद्धांजलि देते लोग और विचार व्यक्त करते प्रेस क्लब के अध्यक्ष सरस बाजपेई। Photograph: (फोटो-वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता  

कानपुर प्रेस क्लब कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य, वरिष्ठ पत्रकार, अधिवक्ता और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सद्भावना प्रकोष्ठ के पश्चिम जिला प्रमुख अजय अग्निहोत्री को प्रेस क्लब में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। बीती 17 मई को उनका निधन हो गया थाl 

श्रद्धांजलि सभा में जुटे सैकड़ों लोग 

श्रद्धांजलि सभा आज कानपुर प्रेस क्लब कार्यालय, नवीन मार्केट में हुई। इस श्रद्धांजलि सभा में कार्यकारिणी के अलावा सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि दी। पत्रकार, राजनीतिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने प्रेस क्लब पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। लोगों ने अजय के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। 

हर साल लगवाएंगे स्वास्थ्य मेला- सरस बाजपेयी

इस मौके पर कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सरस बाजपेयी ने कहा कि अजय अग्निहोत्री की अचानक हार्ट अटैक से हुई मौत सभी को रुला गई। अगर उनकी जांच होती रहती तो बीमारी के खतरे का पता चल जाता और आज ये दिन देखना न पड़ता। प्रेस क्लब अध्यक्ष ने कहा पत्रकारों को ऐसे खतरों से बचाने के लिए अब साल में एक बार प्रेस क्लब में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हर तरह की जांच के जरिए पत्रकार अपनी सेहत का ध्यान रख सकेंगे। 

बेटी की नौकरी का भी प्रयास करेंगे 

सरस बाजपई ने बताया कि अजय बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। हर एक के आड़े वक्त पर मौजूद रहते थे। उन्होंने कहा कि अजय अग्निहोत्री जी अब हमारे बीच नहीं रहे तो हम सभी पत्रकार साथियों का यह दायित्व बनता है उनके परिवार का ध्यान रखें। परिवार की व्यवस्था सुचारू रूप से चले, इसके लिए उन्होंने और दिलीप अवस्थी डीजीसी क्राइम ने उनकी बेटी की नौकरी लगवाने की बात कही, ताकि परिवार को कभी किसी के आगे हाथ न फैलाना पडे। महामंत्री शैलेश अवस्थी ने भी उनके व्यक्तित्व पर चर्चा की। कहा कि अजय बहुत हँसमुख और यारबाज थे। 

ये रहे मौजूद 

Advertisment

इस मौके पर प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव सारस्वत, वरिष्ठ मंत्री मोहित दुबे, मंत्री शिवराज साहू, मयूर, दीपक सिंह, संजीव शुक्ल, अमित गुप्ता, अक्षय शर्मा, अन्नू अवस्थी आदि मौजूद रहे।

kanpur news today
Advertisment
Advertisment