/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/02/ENeoTws7VkU3gUVUMC2D.jpg)
कानपुर में अभी से सताने लगी जून वाली तपिश। Photograph: (फोटो- वाईबीएन)
कानपुर, वाईबीएन नेटवर्क
मौसम का मिजाज अब सख्त हो चला है। अप्रैल माह की शुरुआत में ही गर्मी बेहाल करने लगी है, सूरज की तपिश दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। इस माह की शुरुआत में ही पारा 36 डिग्री तक पहुंच चुका है और इस सप्ताह के अंत तक 40 डिग्री के पार पहुंचने की संभावना बनी है। मौसम विज्ञानी अभी से लू चलने की संभावना जता रहे हैं।
अभी ये हाल तो आगे क्या होगा
वैसे तो अप्रैल का महीना हल्का ही गर्म रहता है लेकिन इस बार गर्मी के तेवर अभी से दिखाई देना शुरू हो गए है। मई जून माह में होने वाली तपिश अभी से सताने लगी है। लोगों के मुंह से निकल रहा है कि अभी ये हाल है ताे आगे क्या होगा। सड़कों पर दोपहर में अभी से आमद कम हो गई है।
अगले 24 घंटों में मौसम की संभावित गतिविधि
चशेआ कृषि एवं प्रौविवि कानपुर के मौसम विज्ञानी डा. सुनील पांडे के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में तापमान बढ़ना जारी रह सकता है।
कानपुर मंडल मैं ऊँचे बदलों की आवाजाही बढ़ने से तापमान बढ़ने की संभावना बनी हुई है। बुधवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया, जाे सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.8 डिग्री कम रहा। आद्रता अधिकतम 59 प्रतिशत और न्यूनतम 41 प्रतिशत रही। हवाएं उत्तर-पश्चिम दिशा में 5.3 कि०मी०/घंटा की औसत गति से चलीं, जिनका मिजाज गर्म रहा।
इस हफ्ते 40 पार हो सकता है पारा
मौसम विज्ञानी के अनुसार पूर्वानुमान है कि आगामी दिनों मे ऊँचाई पर हल्के बादल छाये रह सकते हैं तथा दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहने के साथ बढ़ने की संभावना है। उन्होंने बताया कि उत्तर पश्चिम से चल रही हवा के कारण मौसम स्थिर बना हुआ है। अरब सागर से च्रकवाती हवा चलने लगी है, इससे विंध्य पर्वत श्रृंखला के दक्षिण में मौसम बदलने वाला है, जबिक उत्तरी भारत में अप्रैल से जून तक तापमान सामान् से अधिक ही रहेगा। अप्रैल के पहले हफ्ते के बाद लू चलने की भी संभावना बनी है और पारा 40 डिग्री के पार पहुंच सकते हैं। शुक्रवार तक पारा 38 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है।