Advertisment

सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट, जवानों की छुट्टियों पर रोक, जगह-जगह चेकिंग

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को ध्यान में रखते हुए शहर में जगह-जगह चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। सेंट्रल स्टेशन पर भी अलर्ट जारी किया गया है। जवानों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है। 

author-image
Akhilesh Shukla
सेंट्रल स्टेशन पर मुस्तैद पुलिस के जवान।

सेंट्रल स्टेशन पर मुस्तैद पुलिस के जवान। Photograph: (कानपुर वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता 

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को ध्यान में रखते हुए शहर में जगह-जगह चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। सेंट्रल स्टेशन पर भी अलर्ट जारी किया गया है। जवानों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है। 

प्लेटफार्म पर क्यूआरटी तैनात, डॉग स्क्वायड भी सक्रिय 

सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट के चलते जीआरपी व आरपीएफ द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही रेलवे ट्रैकों की पेट्रोलिंग भी की जा रही है। प्लेटफार्म पर क्यू आर टी को तैनात करने के साथ ही डॉग स्क्वायड की टीम भी तैनात की गई है। 

छुट्टी कैंसल कर ड्यूटी पर बुलाया 

जीआरपी प्रभारी ओ एन सिंह और आरपीएफ प्रभारी बीपी सिंह के अनुसार प्रधानमंत्री के दौरे को ध्यान में रखते हुए स्टेशन व उसके आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के पक्के इंतजाम किए गए थे, परंतु आतंकी हमले की वजह से सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। सभी जवानों के अवकाश पर जाने पर रोक लगा दी गई है। जो जवान अवकाश पर थे उन्हें भी वापस ड्यूटी पर बुला लिया गया है। 

रेलवे ट्रैक की भी निगरानी 

उधर कानपुर परिक्षेत्र की परिधि में आने वाले  रेलवे ट्रैक की पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है की पेट्रोलिंग के पश्चात उसकी रिपोर्ट कंट्रोल रूम को देने के निर्देश जारी किए गए हैं।

kanpur news today
Advertisment
Advertisment