Advertisment

कानपुर में जल्द मिलेगा कैंसर का उच्चस्तरीय इलाज, 14सौ करोड़ का है प्रस्ताव

कानपुर के कई माननीय विधायकों ने विधानसभा में इसकी आवाज बुलंद की जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज को कैंसर हॉस्पिटल का प्रस्ताव बनाने के लिए कहा ।

author-image
Abhishek kumar
योगी सरकार की सबको मिले सस्ता एवं अच्छा इलाज योजना के तहत काम होगा।

कैंसर अस्पताल का उच्चीकरण करके 10 फ्लोर के भवन में 18 माड्यूलर ओटी समेत उच्चकोटि की सुविधा होगी। Photograph: (वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन नेटवर्क (Kanpur News)

उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना सबको मिले सस्ता और अच्छा इलाज, इसके लिए कानपुर के कई माननीय विधायकों ने विधानसभा में इसकी आवाज बुलंद की जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज को कैंसर हॉस्पिटल का प्रस्ताव बनाने के लिए कहा। प्राचार्य प्रो. डॉ. संजय काला ने कैंसर अस्पताल बनाने के लिए 14 सौ करोड रूपये का प्रस्ताव बना कर शासन को भेज दिया। प्रस्ताव पास होते ही जीएसवीएम मेडिकल कालेज से सम्बंद्ध लाला लाजपत राय हॉस्पिटल में उसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा। इस कैंसर अस्पताल के बन जाने से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी और उन्हें इलाज के लिए कही भटकना नही पड़ेगा। जल्द ही प्रस्ताव पास होते ही कानपुर के कैंसर मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा। 

अभी कैंसर रोगी नहीं मिलता पूरा इलाज

आपको बता दें कि अभी तक जेके कैंसर अस्पताल में मरीजों को आवश्यक सुविधाएं नहीं मिलने से पूरा इलाज नहीं मिल पाता है। मरीजों को कैंसर के इलाज के लिए मुम्बई, पीजीआई या एम्स जाना पड़ता था। शासन द्वारा प्रस्ताव पास होने के बाद (लाला लाजपत राय चिकित्सालय) में ही उच्च स्तरीय कैंसर अस्पताल बनाया जाएगा। प्राचार्य प्रो. डॉ संजय काला ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैंसर अस्पताल की बदहाली को देख कर प्रस्ताव बना कर भेजने का निर्देश दिया था जिसके तहत 22 मार्च, 2025 को 14 सौ करोड़ का प्रस्ताव बना कर शासन, प्रमुख सचिव , कानपुर मण्डलायुक्त एवं कानपुर जिलाधिकारी को भेज दिया गया था।

नए कैंसर अस्पताल में यह होगी सुविधाएं

प्राचार्य प्रो. डॉ संजय काला ने बताया कि 2500 स्क्वायर मीटर में 10 फ्लोर का अस्पताल बनेगा जिसमें 3 खण्ड भूमिगत और 7 खण्ड की इमारत बनेगी। उन्होंने कहा कि जैसै ही प्रस्ताव पर मुहर लगेगी वैसे ही कैंसर अस्पताल का बनना शुरू हो जाएगा। कैंसर पीड़ित मरीजों को कही इलाज के लिए भटकना नही पड़ेगा। 14 सौ करोड के प्रोजेक्ट में 16 से 18 आधुनिक ओटी बनेगी जिसमें कैंसर विशेषज्ञ व सर्जन उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही नई तकनीकि की उपकरण लगाए जायेगे जो मरीजों की जांच और इलाज करने में काफी सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने बताया कि 500 करोड में भवन निर्माण का कार्य किया जायेगा। 300 करोड में हॉस्टल बनेगा, 500 करोड के उपकरण मंगाए जायेगें व 120 करोड हर साल डॉक्टरों ओर स्टाफ की सैलरी का प्रावधान रखा गया है।कैंसर अस्पताल जी टी रोड पर आ जाएगा ,जिसके लिए मेडिकल कॉलेज अपनी जमीन देगा।

Kanpur News
Advertisment
Advertisment