/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/13/lZhLBnDMWa6oWTELhZZ9.jpg)
चौबेपुर में युवक की मौत पर पुलिस जांच में जुटी है। Photograph: (प्रतीकात्मक)
कानपुर, वाईबीएन नेटवर्क (Kanpur News)
चौबेपुर में देर शाम सब्जी लाने को लेकर झगड़े के बाद युवक ने ऐसा कदम उठा लिया कि उसे देखकर पत्नी की चीख निकल गई। घटना की जानकारी होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। आनन फानन में सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की है।
पत्नी-दो बच्चों की जिम्मेदारी उठा रहा था युवक
मालव गांव निवासी कमरुद्दीन का 28 वर्षीय पुत्र शबीर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। परिवार में पत्नी अरसी और दो बच्चे हैं। बड़े बेटे की उम्र ढाई वर्ष जबकि छोटे की उम्र महज एक वर्ष है, जिसके पालन पोषण की जिम्मेदारी शबीर पर थी।
सब्जी लाने पर हुआ विवाद
इलाकाई लोगों के मुताबिक पत्नी अरसी बाजार से सब्जी लेने जा रही थी, जिसका शबीर ने विरोध करते हुए मना किया था। इसपर दंपति के बीच कहा सुनी हुई थी। बाद में पत्नी अरसी बाजार नहीं गईं और अपने अन्य कार्यों लग गई। ग्रामीणों के मुताबिक पत्नी से विवाद से आहत सबीर से शराब पी और घर आकर कमरे में चला गया।थोड़ी देर बाद पत्नी अरसी कमरे में गई तो शबीर को फंदे पर लटके देखा।
पत्नी की रोने की आवाज पर हुई जानकारी
अरसी ने पति सबीर को फंदे पर लटकते देखा तो दहाड़ मार कर रोने लगी।रोने पीटने की आवाज सुनकर पड़ोसियों को घटना की जानकारी हुई।आनन फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।