Advertisment

दिमाग में बसी है ग्रीन क्लीन कानपुर की छवि तो भूलकर भी न जाइएगा जूही नहरिया की ओर

यदि आपने अपने दिमाग में ग्रीन कानपुर, क्लीन कानपुर की छवि बना रखी तो भूलकर भी जूही नहरिया स्थित जोन पांच अंतर्गत वार्ड 16 में न जाइएगा, क्योंकि यहां की दुर्दशा देखकर आपको बहुत निराश होंगे।

author-image
Akhilesh Shukla
एडिट
घरों के आगे भरा पानी दिखाते क्षेत्रीय लोग।

घरों के आगे भरा पानी दिखाते क्षेत्रीय लोग। Photograph: (कानपुर वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता

यदि आपने अपने दिमाग में ग्रीन कानपुर, क्लीन कानपुर की छवि बना रखी तो भूलकर भी जूही नहरिया स्थित जोन पांच अंतर्गत वार्ड 16 में न जाइएगा, क्योंकि यहां की दुर्दशा देखकर आपको बहुत निराश होंगे। आपको लगेगा कि प्रशासन द्वारा जोरशोर से उछाला जा रहा ग्रीन, क्लीन कानपुर का स्लोगन केवल एक जुमला है। इससे ज्यादा कुछ नहीं। 

घरों के आगे भरा है गंदा बदबूदार पानी, अधिकारी नहीं सुनते शिकायत 

इस इलाके में सफाई व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। लोगों के घरों के आगे पानी भरा रहता है। इससे उन्हें आवाजाही में बड़ी दिक्कत होती है। अधिकारियों से शिकायत बेअसर हैं। उनकी आवाज नक्कारखाने में तूती की आवाज साबित हो रही है। यंग भारत न्यूज से बातचीत में क्षेत्रीय जनता ने बताया कि कई वर्षों से यहां पर मल मूत्र मिश्रित गंदा बदबू वाला पानी सड़क पर बह रहा है। इसके बीच लोगों का जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है। 

जहां सांस लेना दूभर, वहां रह रहे लोग, पार्षद भी लाचार 

लोगों ने बताया कि यहां आम आदमी 2 मिनट भी रुककर सांस नहीं ले सकता, ऐसी गलियों में हम सभी लोग बद से बदतर जीवन बिताने को मजबूर हैं। पार्षद व अन्य कोई अधिकारी किसी तरह से इस समस्या से निजात नहीं दिला पा रहे हैं। यह समस्या कोढ़ में खाज बनकर हम लोगों के लिए नासूर बन चुकी है। 

नवरात्र व रमजान पर केवल 24 घंटे ठीक रही स्थिति

लोगों ने बताया कि नवरात्र से रमजान के बीच एक बार सफाई की गई लेकिन 24 घंटे बाद ही हालात फिर नारकीय हो गए। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि नाले का पाइप 6 इंची है। अगर 12 इंची कर दिया जाए तो यह समस्या खत्म हो सकती है। फिलहाल अभी तो यहां गंदगी ही फैली है, जहां से लोगों खासकर बच्चों का पैदल निकलना दुश्वार है। 

गंदगी से फैल रहीं बीमारियां 

Advertisment

इस गंदगी की वजह से तरह तरह की बीमारियां भी फैल रही हैं। फिर जिम्मेदार अधिकारी आंख कान बंद किए हैं। अब देखना यह है कि आला अधिकारी कब इस समस्या पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे और जनता को इस समस्या से निजात दिलाएंगे।

kanpur news today
Advertisment
Advertisment