/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/05/fl0qLpF1vetiNBfoYurv.jpg)
मृतक सोनू का फाइल फोटो और पोस्टमार्टम हाउस में दुखी परिजन। Photograph: (फोटो-वाईबीएन)
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता
पनकी में शराब के लती युवक ने इतवार को देर रात फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने 112 नंबर डायल कर घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटना की जाँच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक घटना के पीछे पति-पत्नी का विवाद है।
दस साल पहले हुई थी शादी, लती था शराब का
पनकी रतनपुर डूडा कालोनी निवासी रामपाल प्राइवेट कर्मी हैं। परिवार में पत्नी गुड्डन, बेटी रतना व रचना हैं। तीस साल का बेटा सोनू बाल्मीकि था। पिता राम पाल ने बताया कि करीब दस साल पहले बेटे की पनकी निवासी प्रीति से शादी हुई थी। बेटे के परिवार में तीन बेटियां चाहत, नैना और कीर्ति हैं। बेटे सोनू शराब का लती था। इससे उसका अपनी पत्नी से अक्सर विवाद होता रहता है।
दो दिन पहले पत्नी के भाइयों ने पीटा था
आरोप है कि दो दिन पहले प्रीति के भाई आकाश, युवराज, मुकेश ने उसको बेल्टों से पीटा था, जिस वजह से वह परेशान था। रविवार को सोनू घर आया और अपनी माँ गुड्डन देवी से खाना देने को कहा। साथ में सभी ने खाना खाया, जिसके बाद वह कमरे में सोने के लिए चला गया देर रात सोनू ने कमरे में पंखे के सहारे कुंडे से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
परिजनों ने शव लटका देख बुलाई पुलिस
सुबह ज़ब परिजन सोकर उठे तो बेटे का शव लटका देख सभी के होश उड़ गए, आनन फानन में परिजनों ने 112 नंबर डायलकर घटना की सूचना पुलिस को दी, सूचना मिलते ही पनकी थाने का फ़ोर्स और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची वहीं पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,
पुलिस बोली, घटना के पीछे पति-पत्नी का विवाद
थाना प्रभारी पनकी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि पति पत्नी के विवाद के चलते युवक ने फांसी लगाई है। अभी तक थाने में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। अगर कोई तहरीर देता है तो घटना की जांचकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।