Advertisment

IPL 2025: Chennai and Bangalore के बीच मैच आज, अंक बटोरने के लिए ताकत लगाएंगे कोहली

चेन्नई और बैंगलोर के बीच आज, यानी 28 मार्च को एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में आईपीएल मैच खेला जाएगा। यह मैच दोनों टीमों के लिए बहुत अहम होगा।

author-image
YBN News Kanpur
एडिट
चेन्नई और बैंगलोर के बीच मैच आज
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रणजी टीम के पूर्व सदस्य फैजान खान

Advertisment

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता 

चेन्नई और बैंगलोर के बीच आज, यानी 28 मार्च को एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में आईपीएल मैच खेला जाएगा। यह मैच दोनों टीमों के लिए बहुत अहम होगा। उत्तर प्रदेश की रणजी टीम के सदस्य रहे फैजान खान का मानना है कि दोनों ही टीमें सत्र के शुरुआत में ही महत्वपूर्ण अंक बटोरना चाहेंगी। 

रेलवे में नौकरी कर रहे फैजान का कहना है कि पिछले मैचों के इतिहास को देखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच की प्रतिद्वंद्विता बहुत ही रोमांचक रही है। पिछले साल इन टीमों के बीच दो मैच खेले गए थे जहां पहले मैच में बैंगलोर को 27 रनों से जीत मिली थी वहीं दूसरे मैच में चेन्नई ने 6 विकटों से विजई हुई।

Advertisment

चेन्नई का पड़ला रहा है भारी

आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 33 मैचों में से 21 मैच जीत कर चेन्नई का पलड़ा भारी रहा है। गौरतलब है कि 2008 के बाद अब तक बैंगलोर की टीम चेन्नई को चेपॉक स्टेडियम में हारने में नाकाम रही है।

धीमें गेंदबाज हो सकते हैं कारगर

Advertisment

एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए टी-20 मैचों के आंकड़ों पर नजर डालें तो यहाँ पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 49 मैच जीते हैं जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 37 मैच जीते हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 163 रन रहा है। इतिहास के पन्ने पलटे तो यह देखा गया है कि चेपॉक में धीमी गति के गेंदबाजों को काफी सफलता मिली है वहीं स्पिनर को अच्छा खेलने वाले बल्लेबाज यहां बेहतर प्रदर्शन करते है। ऐसे में सभी निगाहें बैंगलोर के कप्तान रजत पाटीदार पे रहेंगी क्योंकि बैंगलोर की टीम में स्पिनर्स के विरुद्ध उनका स्ट्राइक-रेट सबसे बेहतर है। वही चेन्नई की तरफ से खेल रहे न्यूजीलैंड के बाए हाथ के युवा बल्लेबाज़ रचिन रविन्द्र स्पिन के ख़िलाफ़ धाकड़ बल्लेबाज़ माने जाते है हाल में उनके अच्छे प्रदर्शन से उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। उधर वीरता कोहली भी अपने अच्छे फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे।

IPL IPL 2025 IPL 2025 Matches ipl 2025 highlight Ipl 2025 live
Advertisment
Advertisment