Advertisment

आतंकी हमले में दिवंगत सैलानियों की आत्मा शांति के लिए हवन, देवी से की प्रार्थना- हत्यारों का वध हो

आंतकियों द्वारा पहलगाम में सेलानियों की हत्या के उपजा गुस्सा कानपुर के लोगों में बरकरार है। शुक्रवार को भी कई स्थानों पर प्रदर्शन किये गये, कैंडल मार्च निकालने के साथ जगह जगह आतंकवाद का पुतला फूंका गया।

author-image
Abhishek kumar
एडिट
पहलगाम आतंकी हमले के बाद जनाक्रोश फूटा।

दिवंगत सैलानियों की आत्मा शांति के लिए हवन और मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। Photograph: (वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता (Pehalgam Terror Attack Kanpur News)

आंतकियों द्वारा पहलगाम में सेलानियों की हत्या के उपजा गुस्सा कानपुर के लोगों में बरकरार है। शुक्रवार को भी कई स्थानों पर प्रदर्शन किये गये, कैंडल मार्च निकालने के साथ जगह जगह आतंकवाद का पुतला फूंका गया। कानपुर प्रेस क्लब के लोगों ने ऐतिहासिक जंगली देवी मंदिर में हवन करके घटना में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई। यहां हवन के समय मां जंगली देवी से प्रार्थना की गई कि निर्दोष सेलानियों की हत्या करने वालों का जल्द से जल्द वध हो।

कानपुर प्रेस क्लब ने जंगली देवी मंदिर में किया हवन

कानपुर प्रेस क्लब की अगुवाई में पत्रकारों ने जंगली देवी मंदिर में आयोजन कर श्रद्धांजलि दी। जम्मू -कश्मीर के पहलगाम में सैलानियों की जघन्य हत्या के विरोध में कानपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों और पत्रकारों ने कालीपट्टी बांधकर काम किया l साथ ही किदवई नगर स्थित जंगलीदेवी मंदिर में मारे गए सैलानियों की आत्मा की शांति के लिए हवन-पूजन किया और प्रार्थना की l

पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला।
कानपुर में जंगली देवी मंदि‍र में पत्रकारों व लोगों ने हवन कि‍या। Photograph: (वाईबीएन)

कायराना हरकत करने वालों को दी जाए कठोर सजा

जगली देवी मंदिर में हवन पूजन में बड़ी संख्या में पत्रकार और क्षेत्रीय लोग मौजूद रहेl मंदिर ट्रस्ट के पंडित विजय पांडे, सुनीत त्रिपाठी, ज्ञान प्रकाश पांडे, रामचंद्र गुप्ता, रमेश तिवारी ने हवन संपन्न करवाया और सभी ने श्रद्धांजलि दी। अध्यक्ष सरस वाजपेई ने कहा कि आतंकियों की कायराना हरकत की उन्हें कठोर सजा मिलेगी और इसके लिए पूरा भारत नरेन्द्र मोदी सरकार के साथ है और अपील की सभी पत्रकार साथी घटना के विरोध में काली पट्टी बांधकर काम करें। महामंत्री शैलेश अवस्थी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव सारस्वत, मंत्री मोहित दुबे, मंत्री शिवराज साहू, रोहित निगम, नौशाद, अमित चौहान, विजय यादव, वीपी साहू, कुशाग्र अवस्थी, शिवा मिश्रा, आयुष मिश्रा, आलोक ठाकुर सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।

Advertisment
पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला।
पर्यटकों पर आतंकी हमले को लेकर लोगों में रोष बना है। Photograph: (वाईबीएन)

किसान कांग्रेस कमेटी ने निकाला कैंडल मार्च

AICC के निर्देशन में कानपुर किसान कांग्रेस कमेटी की ओर से पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में और मृतक पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए अशोक वाटिका चौराहा मसवानपुर रोड पर कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष नरेन्द्र चंचल कुशवाहा ने कहा कि विषम परिस्थिति में कांग्रेस देश के उन पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है, जिन्होंने अपना पति खोया, अपना बेटा खोया है। हमारी मांग है कि पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। कार्यक्रम संयोजक पीसीसी सदस्य अवनीश सलूजा ने कहा कि आतंकी हमले में दिवंगत नौजवानों में कानपुर के शुभम द्विवेदी की पत्नी को केन्द्र सरकार व राज्य सरकार मिलकर एक-एक करोड़ रुपये दे। पाकिस्तान पर सख्त कार्रवाई करे ताकि भविष्य में कभी ऐसी घटना न हो। उन्होंने गृहमंत्री से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की। यहां राजीव द्विवेदी, अमित पांडेय, तुफैल अहमद, मोनू शुक्ला, शम्भु शंकर शर्मा,मोहन लाल कुरील, श्यामदेव सिंह,सबनम आदिल,बृजेश कुशवाहा, हरिराम कटियार,रमणीक चतुर्वेदी, नीरज चतुर्वेदी ,निसार अहमद,राम नरेश कुशवाहा, उदय शंकर सिंह,विजय कुशवाहा, मुन्नी लाल कुशवाहा ,मधु सिंह,फरदीन अहमद आदि थे।

पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला।
पर्यटकों पर आतंकी हमले को लेकर लोगों ने पाकिस्तान का पुतला फूंका। Photograph: (वाईबीएन)
Advertisment

कल्याणपुर में फूंका गया पाकिस्तान का पुतला

पहलगाम में सैलानियों पर हमला करने के विरोध में कल्याणपुर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश चंदेल की अगुवाई में व्यापारियों ने पाकिस्तान को जिम्मेदार बताते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की। यहां जुलूस निकालकर पाकिस्तान विरोधी नारे लगाते हुए पाकिस्तान का प्रतीकात्मकर पुतला फूंका गया। अनुज राजावत अमित मिश्रा पप्पू चौहान सोनू सिंह विनोद सिंह निर्भय रेज आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

pehalgam terror attack Kanpur News
Advertisment
Advertisment