/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/19/c4QoTdvH0PbtpLf3AaXK.png)
महेश कुमार, एडीसीपी साउथ
कानपुर का ऐतिहासिक गंगा मेला गुरुवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन होली से भी ज्यादा रंग उड़ते हैं और लोग जमकर उत्सव का आनंद लेते हैं। शहर के हटिया, नयागंज और आसपास के इलाकों में जबरदस्त रौनक रहती है। लोग सड़कों पर उतरकर गुलाल और अबीर उड़ाते हैं, ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते-गाते हैं। इस दौरान हजारों की भीड़ उमड़ती है, जिससे प्रशासन ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हैं। खासकर साउथ कानपुर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी।
संवेदनशील इलाकों पर विशेष ध्यान
एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि साउथ जोन के बाबूपुरवा, जूही और नौबस्ता इलाके संवेदनशील माने जाते हैं। इन क्षेत्रों में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। पुलिस पैदल गश्त करेगी और ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी।
यह भी पढ़ें: Kanpur Bidhanu News: बिधनू CHC में CMO से अभद्रता, जानें- क्यों आगबबूला हुआ Arrest सुपरवाइजर ?
बाबूपुरवा व जूही में रूट डायवर्जन लागू
गुरुवार को बाबूपुरवा से हिंदू समाज का एक बड़ा जुलूस निकलेगा, जिसके चलते सुरक्षा और अधिक बढ़ा दी गई है। ट्रैफिक जाम की समस्या से बचने के लिए बाबूपुरवा और जूही इलाके में रूट डायवर्जन लागू रहेगा।
पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि गंगा मेले को शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और किसी समस्या के लिए पुलिस हेल्पलाइन नंबरों पर तुरंत संपर्क करें।