/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/25/file-photo-lakhan-and-gungun-2025-07-25-07-02-48.jpg)
फाइल फोटो- लखन और गुनगुन Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। उत्तर प्रदेश के कानपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। काकादेव क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक हॉस्टल में रह रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक की पहचान लखन शुक्ला (24) के रूप में हुई है। वह पिछले कुछ महीनों से एक शादीशुदा महिला गुनगुन के साथ लिव-इन में रह रहा था।घटना के वक्त महिला की रोने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया, जिसके बाद महिला ने दरवाजा खोला। युवक आधा बेड और आधा जमीन पर औंधे मुंह पड़ा हुआ मिला। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज
मृतक के पिता अर्जुन शुक्ला, जो जरौली फेज-2 में स्वीट हाउस संचालक हैं, ने बताया कि उनका बेटा पिछले 6 महीने से बर्रा निवासी शादीशुदा महिला गुनगुन के संपर्क में था और दो महीने पहले ही घर छोड़कर महिला के साथ हॉस्टल में रहने लगा था।गुरुवार तड़के उन्हें सूचना मिली कि लखन ने फांसी लगा ली है। हालांकि, परिवार ने इसे संदिग्ध मानते हुए महिला पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने हत्या की धारा में मामला दर्ज कर गुनगुन को हिरासत में लिया है।
पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं, बिसरा सुरक्षित
Advertisment
एडीसीपी पश्चिम कपिल देव सिंह के अनुसार, युवक के शव का डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया है, जिसमें मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। शव का बिसरा संरक्षित किया गया है और फॉरेंसिक जांच जारी है।
पड़ोसियों ने रिकॉर्ड किया घटना का वीडियो, हुआ वायरल
घटना के बाद का चार मिनट, 24 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें दरवाजे के बाहर खड़ा युवक कह रहा है, "यह मरवा रही है," और दरवाजा तोड़ने की कोशिश कर रहा है। वीडियो में महिला की रोने की आवाजें हैं और दरवाजा खुलते ही युवक औंधे मुंह पड़ा दिखाई देता है। पंखे से कपड़ा लटक रहा है और महिला कुछ भी स्पष्ट जवाब नहीं दे रही। पड़ोसी पूछते हैं, "जब दोनों कमरे में थे तो युवक ने आत्महत्या कैसे कर ली?" लेकिन महिला चुप रहती है।
Advertisment
हॉस्टल में रहते हैं छात्र और परिवार, कई चश्मदीद
घटना वाले हॉस्टल में कुछ परिवार और छात्र भी रहते हैं। चश्मदीदों ने बताया कि तड़के करीब चार बजे लखन और गुनगुन के बीच तेज बहस हुई थी। बहस के बाद महिला की चीखें सुनाई दीं। लोगों ने दरवाजा पीटा लेकिन जवाब नहीं मिला। बाद में जब दरवाजा खोला गया तो युवक मृत अवस्था में मिला।कानपुर में यह मामला लिव-इन रिलेशनशिप और संदिग्ध मौत को लेकर चर्चाओं में है। पुलिस अब फॉरेंसिक साक्ष्यों और वीडियो फुटेज के आधार पर जांच कर रही है। महिला फिलहाल पुलिस हिरासत में है और पूछताछ जारी है। Crime | Kanpur News
Advertisment