Advertisment

कानपुर मेट्रो में अब 70 फीट गहराई पर भी मोबाइल नेटवर्क सुविधा, BSNL और ACES ने किया करार

कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के यात्रियों को अब भूमिगत स्टेशनों और सुरंगों में भी निर्बाध संचार सेवाएं मिलेंगी। इसके लिए मेसर्स एडवांस कम्युनिकेशन एंड इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम्स (ACES) ने बीएसएनएल कानपुर के साथ एक महत्वपूर्ण अनुबंध किया है।

author-image
Akhilesh Shukla
जानकारी देते बीएसएनएल और ACES के अधिकारी।

जानकारी देते बीएसएनएल और ACES के अधिकारी। Photograph: (फोटो-वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता 

कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के यात्रियों को अब भूमिगत स्टेशनों और सुरंगों में भी निर्बाध संचार सेवाएं मिलेंगी। इसके लिए मेसर्स एडवांस कम्युनिकेशन एंड इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम्स (ACES) ने बीएसएनएल कानपुर के साथ एक महत्वपूर्ण अनुबंध किया है।  इस संबंंध में आज यहां दोनों विभागों के अधिकारियों ने पत्रकारों से बातचीत में इस बाबत की गई व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी दी। 

सुरंगों में स्थापित किए मोबाइल बीटीएस 

इस अनुबंध पर बीएसएनएल के प्रधान महाप्रबंधक प्रभांश यादव और ACES के प्रबंध निदेशक मोहम्मद मजहर ने हस्ताक्षर किए। इस करार के तहत बीएसएनएल द्वारा लगभग 70 फीट गहराई में स्थित भूमिगत मेट्रो स्टेशनों और सुरंगों में मोबाइल बीटीएस (बेस ट्रांसीवर स्टेशन) स्थापित किए गए हैं, जिससे यात्रियों को निर्बाध मोबाइल नेटवर्क और संचार सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

करार के वक्त ये रहे मौजूद 

इस दौरान बीएसएनएल के महाप्रबंधक (प्रचालन) अनिल वैश, उप महाप्रबंधक सुनील कुमार पाठक, एजीएम अभिषेक राठौर, आईएफए श्रीमती कंचन सक्सेना, एजीएम वीरेन्द्र कुमार द्विवेदी और विशेष कार्याधिकारी रवीन्द्र कुमार मिश्रा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने कहा कि यह पहल कानपुर मेट्रो यात्रियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी। इससे उन्हें बड़ी सुविधा मिलेगी। वे यात्रा के दौरान भी निर्बाध संचार सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।

kanpur news today
Advertisment
Advertisment