/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/26/OW5FhfHp5Wha7xruLG65.jpg)
निरीक्षण करते डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी। Photograph: (young Bharat)
यूपी सरकार के आठ साल और कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के चार साल पूरे होने पर कार्यक्रमों का दौर तो चल ही रहा है, पुलिस अफसर भी काम में तेजी दिखा रहे हैं। बुधवार को पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल दिनेश त्रिपाठी ने थाना कोहना का आकस्मिक निरीक्षण किया। साथ ही हिदायत दी कि पीड़ितों को सम्मान दें और उनकी दिक्कतों का तत्काल समाधान कराएं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/26/FUDawbJzSqk3aScV1Kys.jpg)
डीसीपी ने किया कोहना थाने का निरीक्षण, फरियादियों को भी सुना
डीसीपी ने बुधवार को थाना कोहना का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय, अभिलेखों का रखरखाव, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, हवालात, सीसीटीएनएस और आगंतुक रजिस्टर चेक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने फरियादियों से संवाद किया और उनकी शिकायतों को गंभीरता से सुना। शिकायतों के निस्तारण के प्रति आश्वस्त किया। अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनशिकायतों के निस्तारण को प्राथमिकता दें।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/26/wc9p9AqWTIMk8xcdRpEi.jpg)
फरियादियों को सम्मान के साथ बैठाएं, समय पर पूरी करें विवेचनाएं
पुलिस उपायुक्त ने विवेचनाओं को लेकर सभी विवेचकों को समयबद्ध तरीके से मामलों का निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, प्रभारी निरीक्षक कोहना को थाना परिसर की सफाई पर विशेष ध्यान देने, आगंतुकों और पीड़ितों से सम्मानपूर्वक व्यवहार करने और उनकी समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुनने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि पीड़ितों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और सभी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाए।