Advertisment

Kanpur News: इकलौते बेटे ने उठाया ऐसा कदम कि बिलख पड़े परिजन

बड़ी मन्नतों के बाद हुए बेटे ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना के बाद से घर में कोहराम मचा है। इकलौते बेटे के ऐसे अंत से माता-पिता का तो रो रोकर बुरा हाल हो गया है।

author-image
YBN News
suicide
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। 

बड़ी मन्नतों के बाद हुए बेटे ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना के बाद से घर में कोहराम मचा है। इकलौते बेटे के ऐसे अंत से माता-पिता का तो रो रोकर बुरा हाल हो गया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की तो मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। आत्महत्या के कारणों पर परिजन भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं। सोमवार रात का यह दर्दनाक हादसा कल्याणपुर थाना इलाके का है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

प्राइवेट कर्मी के 17 साल के बेटे ने लगा ली फांसी 

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अशोक नगर निवासी गणेश वाजपेई प्राइवेट कर्मी हैं। परिवार में पत्नी नीतू हैं। बेटा हर्ष बाजपेई (17) इंटर के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। पिता गणेश वाजपेई ने बताया कि कामतानाथ के दर्शन के लिए पत्नी चित्रकूट गई थी। सोमवार रात करीब नौ बजे सभी लोग खाना खाकर सो गए। देर रात बेटे ने कमरा बंद कर साड़ी से पंखे के सहारे लटक कर फांसी लगा ली। 

सुबह बेटे का शव लटकता देख उड़े होश 

सुबह ज़ब बेटे के कमरे में गए तो शव पंखे से लटकता देख होश उड़ गए। चीखपुकार सुन पास पड़ोस के लोग आए और 112 नंबर डायल कर घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

मां बोली, दस साल मन्नतों के बाद हुआ बेटा, भगवान ने उसे भी छीन लिया 

माँ नीतू ने रोते बिलखते बताया कि दस साल की मन्नतों के बाद बेटा हुआ था। भगवान ने वो भी छीन लिया। वह मंदिर भी जाती तो बेटे के उज्जवल भविष्य की कामना करती थी। उसको नहीं पता था कि मंदिर से घर वापस जाने पर बेटे की लाश मिलेगी। 

हताश पिता बोले, अब कुछ नहीं बचा जिंदगी में 

Advertisment

बेटे की मौत से दुखी पिता बोले कि अब मेरी जिंदगी में कुछ नहीं बचा। इकलौते बेटे का ही  सहारा था। उस सहारे को भी भगवान ने मुझसे छीन लिया। वह बेटे की हर ख्वाहिशों को पूरी करते थे, आखिर ऐसा क्या हुआ जो बेटे ने ऐसा कदम उठा लिया। 

पुलिस बोली, नहीं मिला सुसाइड नोट, मोबाइल के सहारे जांच 

आत्महत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर गहनता से जांच पड़ताल की लेकिन पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, जिससे यह पता चलता कि आखिर छात्र ने ऐसा कदम क्यों उठाया। फिलहाल पुलिस ने छात्र के मोबाइल को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

Advertisment
Advertisment