Advertisment

Kanpur police बन गई घर की मुखिया, अलग होने पर आमादा दंपत्ति में करा दी सुलह

गुरुवार को परिवार परामर्श केंद्र की और से पुलिस की चौपाल थाना नवाबगंज में लगी। इसी दौरान कुछ आपसी विवादों में सुलह समझौता कराया गया। यहां पति-पत्नी का विवाद चर्चा में रहा।

author-image
Jyoti Yadav
Kanpur police  बन गई घर की मुखिया, अलग होने पर आमादा दंपत्ति में करा दी सुलह  
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता 

सालगिरह पर तीन दिन के कार्यक्रम चला रही कानपुर कमिश्नरेट पुलिस कुछ अभिनव प्रयोग भी कर रही है। छोटे मोटे घरेलू झगड़ों में अभिभावक की भूमिका निभा रही है। जरा सी बात पर गुस्से के चलते पारिवारिक मामले पुलिस और कोर्ट-कचहरी तक पहुंच जाते हैं। ऐसे ही एक मामले में थाना नवाबगंज पुलिस, घर के बड़े बुजुर्ग की भूमिका में आ गई और आपस में झगड़ रहे पति-पत्नी में सुलह करा दी। इसके दोनों को मिठाई खिलाई। पति-पत्नी हंसते खिलखिलाते हुए घर लौट गए। 

नवाबगंज थाने में लगी पुलिस की चौपाल 

थाना नवाबगंज में लगी। इसी दौरान कुछ आपसी विवादों में सुलह समझौता कराया गया। यहां पति-पत्नी का विवाद चर्चा में रहा।गुरुवार को परिवार परामर्श केंद्र की और से पुलिस की चौपाल  इस मामले में एसीपी कर्नलगंज टीबी सिंह, थाना प्रभारी नवाबगंज दीनानाथ मिश्रा, काउंसलर ममता तिवारी, सिविल डिफेंस से दद्दन मिश्रा  ने दंपति को थाने बुलाया था। कुछ अन्य मामलों से जुड़े लोगों को भी थाने बुलाया गया था। 

कोर्ट कचहरी के झंझट बताकर कराया मिलाप

काउंसलर के मार्गदर्शन में अफसरों ने ध्यान से पति-पत्नी का विवाद सुना। झगड़े की असल वजह जानी, फिर परिवार टूटने के बाद होने वाली परेशानियां, कोर्ट कचहरी के तमाम झंझटों को विस्तार से समझाया। इस पर पति-पत्नी सुलह को राजी हो गए। पुलिस की इस अच्छी पहल से एक परिवार उजड़ने से बच गया। इस दौरान पति-पत्नी के परिवारों के भी कुछ लोग आए थे। सुलह होने से सभी के चेहरे खिल उठे। दोनों परिवारों में पुनः आपसी प्रेम और विश्वास बहाल हो गया। 

मिठाई खिलाई और माला पहनाकर की विदाई

समझौते के बाद पति-पत्नी और उनकी तरफ से आए लोगों को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर खुशी-खुशी विदा किया गया। इस दौरान एसीपी कर्नलगंज टीबी सिंह ने बताया कि पति पत्नी के बीच के विवाद को थाने स्तर पर काउंसलर के माध्यम सुलझाया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों को जरा जरा सी बात में अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए, ताकि परिवार न टूटें। पति पत्नी आपस में तालमेल रखें. जिससे किसी विवाद की नौबत ही न आए। 

Advertisment
kanpur news today Kanpur News kanpur
Advertisment
Advertisment