/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/24/LObFAsIstEO4KdMMhVd4.jpg)
बाजार बंदी के साथ व्यापारियों ने आतंकवाद का पुतला फूंका। Photograph: (वाईबीएन)
कानपुर वाईबीएन संवाददाता (Kanpur News)
कश्मीर के पहलगाम में सैलानियों के हत्या करने वाले आतंकियों के खिलाफ शहर के व्यापारियों ने पूरी तरह बाजार बंद कर अपना आक्रोष जताया। अल्पसूचना के बाद भी शहर के थोक व फुटकर व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपनी दुकानें बंद रखीं और दुकानों के बाहर रहकर आतंकियों के प्रति आक्रोष जताते हुए आतंकियों व उसके आका देश पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात रखी। इनका कहना था कि आतंकियों को सबक सिखाने का काम जल्द करना चाहिये ताकि देश के लोगों को गुस्सा कुछ कम हो सके।
जिसने दुकान खोलने का प्रयास किया उनसे निवेदन कर बंद कराए प्रतिष्ठान
कश्मीर में हुई आतंकी घटना के बाद पूरे देश मे पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश है जिसके चलते कानपुर में भी लोगो मे काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है जहां आज कानपुर उद्योग व्यपार मण्डल ने दोपहर दो बजे तक बन्द का आवाहन किया है वही शहर की समस्त बाजार पूरी तरह बंद दिखाई दे रही है। मुस्लिम क्षेत्रो में बंदी का व्यापक असर दिखाई दे रहा है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले और 26 लोगों की मौत के बाद पूरे देश में आतंकवादियों के खिलाफ आक्रोश व्याप्त था। सुबह होते ही सभी व्यापार मंडल के लोग अपने-अपने बाजारों में जाकर जो दुकान खुल रही थी उनको भी बंद कराया और इस संकट की घड़ी में सभी के एक जुट होने का एहसास कराया।
थोक बाजार भी रहे बंद
आतंकी हमले के विरोध में बंद की अपील के चलते शहर की थोक बाजार नयागंज जनरलगंज चौक सर्राफा कलेक्टरगंज गल्ला मंडी भी दोपहर दो बजे तक पूरी तरह बंद रहीं। जिन बाजारों में बाहर से व्यापारी आ गए थे कानपुर के व्यापारियों ने उन्हें चाय नाश्ता कराया और बात भी करते रहे लेकिन यह कह दिया कि आतंकी हमलें के विरोध के कारण वह दुकान तो दोपहर दो बजे के बाद ही खोलेंगे तब उनकी मांग का सामान दिया जा सकेगा।
फुटकर बाजारों में भी दिखा बंदी का आसर
कानपुर में थोक बाजार के साथ-साथ फुटकर बाजार नवीन मार्केट पीपीएन मार्केट रहमानी मार्केट चुन्नीगंज बाकर मंडी सीसामऊ जरीब चौकी ग्वालटोलीए विद्यार्थी मार्केट गोविंद नगर समेत अन्य सभी क्षेत्र के बाजार दोपहर 2:00 बजे तक पूरी तरह से बंद रहे।दोपहर के बीतने के पश्चात इन बाजारों में धीरे-धीरे दुकान खुलने शुरू हुई। व्यापारियों ने कहा कि इस संकट की घड़ी में व्यापारी समाज सरकार के साथ है और सरकार जिस भी तरीके से चाहे उसे तरीके से आतंकवादियों पर लगाम कैसे हम उनके कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे।
आतंकवादी हमले का विरोध करते हुए आतंकवाद का पुतला फूंका
कानपुर व्यापारी एसोसिएशन ने गुमटी नंबर 5 गुरु गोविंद सिंह चौक में बाजारे बंद रखकर पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का विरोध करते हुए आतंकवाद का पुतला फूंका अध्यक्ष संजय टंडन महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल संयोजक सरबजीत सिंह कोषाध्यक्ष रोमी अरोड़ा महेश केसवानी इंद्रपाल सिंह अमित घई बलवीर सिंह अरोड़ा शिवम रामचंदानी रवि मल्होत्रा अमित अरोड़ा महेश गोलू मोलू अमित चढ़ा आज लोग मौजूद रहे।