Advertisment

छात्राओं की फेयरवेल पार्टी में खुशी सैनी बनीं मिस फेयरवेल

एस एन सेन बालिका महाविद्यालय में विज्ञान संकाय की छात्राओं के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बीएससी तृतीय वर्ष की खुशी सैनी को मिस फेयरवेल चुना गया।

author-image
Akhilesh Shukla
मिस फेयरवेल बनीं खुशी सैनी के सिर पर सजाया गया क्राउन।

मिस फेयरवेल बनीं खुशी सैनी के सिर पर सजाया गया क्राउन। Photograph: (कानपुर वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता आप जैसी सीनियर्स किस्मत से मिलती हैं, जैसे पतझड़ में मानो फूल खिलते हैं। चले जाओगे हमको अकेला छोड़कर, हमेशा आप खुश रहो यही शब्द निकलते हैं। कुछ ऐसे ही भावनात्मक अंदाज में शनिवार को एस एन सेन बालिका महाविद्यालय पी जी कॉलेज के विज्ञान संकाय की छात्राओं को विदाई दी गई। इस मौके पर बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा खुशी सैनी को मिस फेयरवेल चुना गया। 


एस एन सेन में हुई छात्राओं की फेयरवेल पार्टी 

फेयरवेल पार्टी का शुभारंभ प्राचार्य सुमन, प्रो गार्गी यादव, डॉ प्रीति सिंह, डॉ शिवांगी यादव ने दीप जलाकर किया। बीएससी प्रथम व द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने तृतीय वर्ष की छात्राओं को प्यार एवं सम्मान के साथ विदाई दी। 

नृत्य और कविताओं से कार्यक्रम को बनाया यादगार 

अनेक छात्राओं ने नृत्य एवं कविता पाठ कर कार्यक्रम को यादगार बना दिया। तृतीय वर्ष की छात्राओं के तीन स्तरीय स्कैनिंग के जरिये मिस फेयरवेल का चयन किया गया। प्राचार्य सुमन ने छात्राओं के प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा की और उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। साथ ही सीख दी कि कठोर परिश्रम ही सफलता का एकमात्र मंत्र है। 

मिस फेयरवेल ख़ुशी सैनी के सिर पर सजाया क्राउन 

मुख्य अतिथि डॉ प्रीति सिंह ने मिस फेयरवेल बनीं बीएससी तृतीय वर्ष की ख़ुशी सैनी को क्राउन से सुशोभित कर आशीर्वाद दिया। छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ये नए सफर का पहला सोपान है। अभी सफल होने के लिए आपको अनेक प्रयास करने होंगे और मेहनत से आगे बढ़ना होगा, तभी सफलता मिलेगी। 

शेर ओ शायरी से किया कार्यक्रम का संचालन 

Advertisment

कार्यक्रम का संचालन बी एस सी द्वितीय वर्ष की छात्रा मिस माही तिवारी ने किया। उन्होंने शेरो शायरी और छोटी छोटी उक्तियों का प्रयोग कर अपनी अग्रजाओं को उनके आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। जानवी, प्रार्थना, एकता, श्रद्धा और रोशनी ने नृत्य प्रस्तुत किया। विदाई के समय सीनियर छात्राओं को गिफ्ट दिए गए। कार्यक्रम में प्रो गार्गी यादव, डॉ प्रीति सिंह, डॉ शैल बाजपेयी, डॉ शिवांगी यादव, डॉ समीक्षा सिंह, डॉ प्रीता अवस्थी आदि शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

kanpur news today
Advertisment
Advertisment