Advertisment

नाइट राइडर्स ने जीता डाक्टरों का क्रिकेट टूर्नामेंट, अवेंजर्स रनरअप

आई.एम.ए डॉक्टर्स क्रिकेट लीग 2025-सीजन 5 के विजेताओं और प्रतिभागियों का सम्मान समारोह शुक्रवार को ऑडिटोरियम आईएमए भवन (सेवा का मंदिर), परेड में किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए गए।

author-image
Akhilesh Shukla
एडिट
समारोह में मौजूद लोग (बाएं) और पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ी (दाएं)।

समारोह में मौजूद लोग (बाएं) और पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ी (दाएं)। Photograph: (कानपुर वाईबीएन)

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता 

Advertisment

आई.एम.ए डॉक्टर्स क्रिकेट लीग 2025-सीजन 5 के विजेताओं और प्रतिभागियों का सम्मान समारोह शुक्रवार को ऑडिटोरियम आईएमए भवन (सेवा का मंदिर), परेड में किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए गए। टूर्नामेंट की विजेता केयर हॉस्पिटल की नाइट राइडर्स टीम रही। रनर अप का इनाम एएमसी अहाना हॉस्पिटल की टीम अवेंजर्स को दिया गया। 

डॉक्टर्स क्रिकेट लीग 2025-सीजन 5 के खिलाड़ियों को इनाम, ये रहे मौजूद  

खिलाड़ियों के पुरस्कार वितरण समारोह में चेयरमैन खेल उप-समिति डॉ. बृजेन्द्र शुक्ला, उपाध्यक्ष एवं प्रभारी डॉ. अमित सिंह गौर, खेल सचिव डॉ. निशांत सौरभ सक्सेना एवं संयुक्त खेल सचिव डॉ. मानव लूथरा, चेयरमैन खेल उप-समिति डॉ. बृजेन्द्र शुक्ला, उपाध्यक्ष एवं प्रभारी डॉ. अमित सिंह गौर, खेल सचिव डॉ. निशांत सौरभ सक्सेना एवं संयुक्त खेल सचिव डॉ. मानव लूथरा प्रमुख रूप से ऊपस्थित रहे। 

Advertisment

दूधिया रोशनी में हुए मैच 

दिन रात के प्रारूप वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन  दूधिया रोशनी में भारत क्रिकेट एकेडमी गंगा बैराज पर किया गया था। साथ ही फरीदाबाद में नेशनल डॉक्टर्स लीजेंड टूर्नामेंट भी हुआ था। इसमें 30 से 70 वर्ष की आयु के लगभग 70 डॉक्टर्स ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट में जीत दर्ज करने वाली कानपुर के चिकित्सकों की टीम को भी सम्मानित किया गया। 

आईएमए अध्यक्ष नंदिनी रस्तोगी ने की अध्यक्षता 

Advertisment

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, कानपुर प्लास्टिपैक कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती ऊषा अग्रवाल थे। आई.एम.ए. कानपुर की अध्यक्ष डॉ. नंदिनी रस्तोगी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन आई.एम.ए. कानपुर के सचिव, डॉ. विकास मिश्रा ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन आई.एम.ए. कानपुर के वित्त सचिव, डॉ. दीपक श्रीवास्तव ने दिया। 

इन खिलाड़ियों को दिए गए पुरस्कार 

पुरस्कार पाने वाले टूर्नामेंट के खिलाड़ियों में डॉ. चेतन सिंह को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और इंजीनियर राघव रस्तोगी को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब मिला। डॉ. चेतन सिंह सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर रहे। डॉ. विशाल अरोड़ा सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक, डॉ. सौरभ सक्सेना सर्वश्रेष्ठ वेटरन बल्लेबाज, डॉ. अनुराग मल्होत्रा सर्वश्रेष्ठ वेटरन गेंदबाज, डॉ. आर.के. दवे सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर, डॉ. प्रशांत सचान डॉ. संजय कुमार सर्वश्रेष्ठ इकॉनमी रहे। मैन ऑफ द मैच डॉ. चेतन सिंह डॉ. मानव लूथरा, डॉ. उमाशंकर वर्मा, डॉ. चेतन सिंह, डॉ. विनीत रस्तोगी, डॉ. अंकित मेहरोत्रा, डॉ. रजनीकांत दवे, डॉ. मोहित यादव घोषित किये गये। विजेता टीम के लिए 17 पदक, उपविजेता टीम के लिए 17 पदक अन्य प्रतिभागियों के लिए 34 पदक दिये गयेl सम्मान समारोह के दौरान, बड़ी संख्या में आईएमए के सम्मानित सदस्य उपस्थित थे।

sports news Sports News
Advertisment
Advertisment