Advertisment

UP Board Result 2025 : मजदूर की बेटी ने किया स्कूल टॉप, कानपुर के इस विद्यालय का रिजल्ट रहा 100 परसेंट

यूपी बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद कल्याणपुर के नामचीन विद्यालयों में शुमार शत्रुघ्न सिंह बालिका इंटर कॉलेज में छात्राओं में उत्साह दिखाई दिया। छात्राओं ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर बधाई दी।

author-image
Sunil Verma
कानपुर के शत्रुघ्न सिंह बालिका विद्यालय का रिजल्ट।

कानपुर में शत्रुघ्न सिंह बालिका विद्यालय की मनीषा और निशी ने टाॅप किया। Photograph: (वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन नेटवर्क (UP Board Result 2025 Kanpur News)

यूपी बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद कल्याणपुर के नामचीन विद्यालयों में शुमार शत्रुघ्न सिंह बालिका इंटर कॉलेज में छात्राओं में उत्साह दिखाई दिया। छात्राओं ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर बधाई दी। मजदूर की बेटी मनीषा ने 10वीं में स्कूल टॉप किया, वहीं फेब्रिकेटर की बेटी निशी कटियार ने इंटरमीडिएट में सबसे ज्यादा अंक लाकर मां-पिता का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही विद्यालय का रिजल्ट 100 फीसद रहा है, जिससे परीक्षार्थियों के साथ शिक्षिक और विद्यालय प्रबंधन में भी अपार खुशी देखने को मिली। शिक्षिकाओं ने छात्राओं को माला पहनाकर और मिष्ठान खिलाकर हौसला आफजाई की।

मनीषा ने हासिल किए 92 फीसद अंक

कल्याणपुर के नानकारी इलाके में रहने वाले मनोज कुमार मजदूरी कर चार बच्चों का भरण पोषण करते है।उनकी पत्नी रमा लोगो के घरों में चौका बर्तन कर परिवार के खर्चों की गाड़ी खींचने में उनकी मदद करती है।मनोज ने बताया उनकी तीन बेटियां और एक बेटा है।बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। दो बेटियां तनीशा और मनीषा शत्रुघ्न सिंह बालिका इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की छात्राएं है।जबकि छोटा बेटा 9 वी का छात्र है। मनीषा ने 92 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल टॉप किया है। दूसरी बेटी तनीशा को 74 फीसदी अंक मिले है। उन्होंने बताया कि बेटी ने बिना कोचिंग के ही इतने अंक हासिल किए है।

इंजीनियर बनना चाहती है मनीषा

स्कूल टॉपर मनीषा ने अपनी उपलब्धि का श्रेय टीचर्स और अपने पैरेंट्स को देते हुए बताया कि टीचर्स का बहुत सहयोग मिला उन्होंने एक एक चेप्टर को अच्छे से रिवाइज कराया। मेरी पढ़ाई के लिए मां और पिता बहुत मेहनत करते है।उन्होंने हमारी पढ़ाई के लिए बहुत त्याग किए है।उनका सपना पूरा करना है।मनीषा ने बताया कि वह बीटेक करने के बाद इंजीनियर बनना चाहती है।

इंटर में स्कूल टॉपर बनी निशी कटियार

शत्रुघ्न सिंह बालिका इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट में 94 छात्राओं ने परीक्षा दी थी। 93 छात्राओं को पछाड़ कर निशी कटियार ने स्कूल टॉप कर लिया।निशी को 87.8 फीसदी अंक मिले है।जबकि दूसरे स्थान पर आर्या पाल और तीसरे स्थान पर हिमानी है।निशी कटियार के पिता बृजेश एक फेब्रिकेटर है जबकि मां एक गृहणी है। निशी के छोटी बहन स्नेहा ने भी इस बार हाईस्कूल का इम्तिहान दिया है। उसे 92.5 फीसदी अंक मिले है।वह आर जी पब्लिक स्कूल की छात्रा है।निशी ने भी माता पिता और शिक्षिकाओं को इसका श्रेय दिया है।उसने बताया कि वह IAS ऑफिसर बनकर देश और समाज की सेवा करना चाहती है।

सौ फीसद रिजल्ट से खुश दिखा स्कूल प्रबंधन

Advertisment

शत्रुघ्न सिंह बालिका इंटर कॉलेज की प्रचार्या ऋषिका सिंह ने बताया कि हमारे यहां हाईस्कूल में कुल 79 और इंटरमीडिएट में 94 छात्राएं पंजीकृत थी।उन्होंने बताया कि रिजल्ट से वो पूरी तरह से संतुष्ट है हालांकि कॉपी चेकिंग में सेमवे राइट दिक्कत हुई है, जिससे कुछ बच्चों के नंबर कुछ कम हो गए। स्कूल का रिजल्ट 100 फीसदी आया है, इस दौरान उन्होंने सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।

UP Board Result 2025 Kanpur News
Advertisment
Advertisment